भारतीय क्रिकेट टीम का जर्सी स्पॉन्सर Apollo Tyres! Dream11 का तोड़ा रिकार्ड, जानें कब तक रहेगा साथ
नई दिल्ली। पिछले काफी समय से भारतीय क्रिकेट टीम का जर्सी स्पॉन्सर को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी आखिर जर्सी पर किसका नाम होगा। क्योंकि Dream11 से स्पॉन्सरशिप डील रद्द होने के बाद से ही कई कंपनियों के नाम सामने आ रहे थे। हालांकि अब इस पर सस्पेंस खत्म हो गया है। दरअसल, Apollo Tyres अब आधिकारिक तौर पर भारतीय क्रिकेट टीम का नया जर्सी स्पॉन्सर बन गया है।
Apollo Tyres ने मारी बाजी
बता दें कि बोली प्रक्रिया में Apollo Tyres ने बाजी मारते हुए BCCI को हर मैच के लिए 4.5 करोड़ रुपये देने का ऑफर दिया, जो कि पहले Dream11 द्वारा दिए जा रहे 4 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है। यह नया करार 2027 तक चलेगा। इस नए समझौते के बाद अब भारतीय टीम के जर्सी पर Apollo Tyres का लोगो चमकेगा। इंडस्ट्री के जानकारों की मानें तो यह कदम न केवल टीम इंडिया को बेहतर ब्रांड समर्थन देगा, बल्कि Apollo Tyres की ब्रांड वैल्यू को भी नया मुकाम दिलाएगा।
कुछ अन्य कंपनियां भी बाहर रखी गई
दरअसल, 2 सितंबर को BCCI ने जर्सी स्पॉन्सर के लिए बोली लगाने के लिए नियम जारी किए थे। इसके अनसार, गेमिंग, बेटिंग, क्रिप्टो और तंबाकू कंपनियां बोली नहीं लगा सकतीं थी। इसके अलावा कुछ अन्य कंपनियां भी बाहर रखी गई हैं। जैसे खेल-कपड़े बनाने वाली कंपनियां, बैंकिंग और फाइनेंशियल कंपनियां, कोल्ड ड्रिंक, पंखे, मिक्सर-ग्राइंडर, ताले और इंश्योरेंस कंपनियां।
गेम्स पर रोक लगा दी गई
ये सब इसलिए किया गया था क्योंकि इनके प्रोडक्ट पहले से ही BCCI के दूसरे स्पॉन्सर्स से जुड़े हुए हैं। Dream11 के हटने की वजह सरकार द्वारा बनाया गया Online Gaming Act 2025 रहा। जिसमें असली पैसे से खेले जाने वाले गेम्स पर रोक लगा दी गई है।