घर का दरवाजा खोलते ही AQI 97 से बढ़कर 500 हुआ, शख्स बोला – NCR में जीवन नर्क; वायरल हुआ वीडियो
इसी बीच गाजियाबाद के एक व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उसने दिखाया है कि उसके घर का दरवाजा खुलते ही एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) का स्तर 97 से बढ़कर 500 तक पहुंच गया।;
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद समेत आस-पास के इलाकों में हवा इतनी जहरीली हो चुकी है कि लोग सांस लेने के लिए मजबूर हैं। इसी बीच गाजियाबाद के एक व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उसने दिखाया है कि उसके घर का दरवाजा खुलते ही एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) का स्तर 97 से बढ़कर 500 तक पहुंच गया।
यह वीडियो कपिल धामा नाम के व्यक्ति ने साझा किया है, जो शेयर बाजार में ऑप्शन ट्रेडिंग से जुड़ी ट्रेनिंग देने वाली कंपनी ऑप्शन360 के संस्थापक हैं। शनिवार सुबह पोस्ट किए गए इस वीडियो में उन्होंने दिखाया कि उनके घर में चार एयर प्यूरीफायर चौबीसों घंटे चलते हैं और जब दरवाजे बंद रहते हैं तो AQI लगभग 100 के आसपास रहता है। लेकिन जैसे ही उन्होंने घर का दरवाजा खोला, कुछ ही सेकंड में डिस्प्ले पर AQI का स्तर 500 पार चला गया।
कपिल धामा ने वीडियो के साथ लिखा, “मेरे घर में चार एयर प्यूरीफायर 24 घंटे चलते हैं। दरवाजा बंद रखने पर AQI 100 है, लेकिन जैसे ही दरवाजा खोला, यह 500 तक पहुंच गया। NCR में जीवन नर्क बन गया है और सरकार चुनाव प्रचार में व्यस्त है।”
उनकी यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई। 62 सेकेंड के इस वीडियो को 12 घंटे के भीतर 9 लाख से ज्यादा बार देखा गया और इस पर 13 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया। हजारों लोगों ने कमेंट कर प्रदूषण की गंभीरता पर चिंता जताई।
वीडियो में कपिल धामा दिखाते हैं कि उनके कमरे में रखे एयर प्यूरीफायर पर शुरुआत में AQI की रीडिंग 97 होती है। इसके बाद वे कमरे का दरवाजा खोलते हैं और कुछ ही सेकंड में डिस्प्ले पर AQI 500 से भी अधिक दिखने लगता है। यह बताता है कि बाहर की हवा कितनी जहरीली हो चुकी है।
इसके बाद कपिल धामा ने एक अन्य पोस्ट में लिखा, “उन्हें दिल्ली के दम घोंटने वाले प्रदूषण की परवाह नहीं, उन्हें तो बस इसका नाम बदलने की चिंता है। शायद उन्हें लगता है कि इंद्रप्रस्थ नाम मिलते ही धुंध गायब हो जाएगी। ऐसा तब होता है जब लोग जीवनयापन की बजाय प्रतीकवाद से ग्रस्त राजनेताओं को चुनते रहते हैं।”
एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, “फर्स्ट क्लास नागरिकों पर थर्ड क्लास जैसी सरकार शासन कर रही है।” उनकी ये बातें राजधानी की मौजूदा हालत और सरकार की प्राथमिकताओं पर सवाल खड़े करती हैं।
NCR में फिलहाल वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में है। कई जगहों पर AQI 450 से ऊपर दर्ज किया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि ऐसी हवा में रहना स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है, खासकर बच्चों, बुजुर्गों और सांस से जुड़ी बीमारियों से जूझ रहे लोगों के लिए।