अरिजीत सिंह ने फैंस को दिया झटका! सिंगिंग से रिटायरमेंट का किया ऐलान, जानें क्या कहा
मुंबई। सिंगर अरिजीत सिंह को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल उनके एक सोशल मीडिया पोस्ट से फैंस को बहुत बड़ा झटका लगा है। वहीं उनके इस पोस्ट के बाद इतना साफ हो गया है कि अब उनके चाहने वालों को उनका गाना सुनने को नहीं मिलेगा।
अब से सिंगिंग का कोई भी प्रोजेक्ट नहीं लेंगे
बता दें कि सिंगर ने सोशल मीडिया पर प्लेबैक सिंगिंग से अपनी रिटायरमेंट की अनाउंसमेंट कर दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा कि वो अब से प्लेबैक सिंगिंग का कोई भी प्रोजेक्ट नहीं लेंगे।
ये बहुत ही खूबसूरत जर्नी रही
वहीं अरिजीत सिंह ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा कि 'हैली, हैप्पी न्यू ईयर आप सभी को। मुझे सालों से इतना प्यार देने के लिए आप सभी का शुक्रिया। मैं सभी को ये अनाउंस कर रहा हूं कि मैं अब प्लेबैक सिंगर के तौर पर कोई भी असाइंमेंट नहीं लेने वाला हूं। मैं इससे रिटायरमेंट ले रहा हूं। ये बहुत ही खूबसूरत जर्नी रही।