असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान को दिखाया आईना! पाक पीएम से कहा क्या रहीम यार खान एयरबेस पर विमान उतार पाएंगे?
नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कई एयरबेस को तबाह कर दिया है। जिसके बाद पाकिस्तान के नेताओं की बौखलाहट साफ तौर पर दिख रही है। वहीं पाक के मंत्री भारत को गीदड़भभकी दे रहा है। हालांकि भारत भी पाकिस्तान के सभी झूठ का पर्दाफाश कर रहा है।
एस. शरीफ और ए. मुनीर से सवाल
बता दें कि इस बीच पाकिस्तान पर तंज करते हुए एआईएआईएम के नेता और सांसद असदुद्दीन ओवैसी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने पाकिस्तान को आईना दिखाया है। दरअसल, ओवैसी ने अपने पोस्ट में लिखा कि क्या एस. शरीफ और ए. मुनीर अपने पट्टे पर लिए गए चीनी विमान को रहीम यार खान एयरबेस पर उतार पाएंगे?
पाक के झूठ से उठा पर्दा
हालांकि उनका यह पोस्ट तब सामने आया है जब आज पीएम मोदी आदमपुर एयरबेस पहुंचे थे। वहीं पीएम के यहां पहुंचने के बाद पाक के उस झूठ पर भी पर्दा उठ गया जिसमें उन्होंने कहा था कि हमने भारत के आदमपुर एयरबेस को तबाह कर दिया है। इतना ही नहीं पाकिस्तान के एक और झुठ का पर्दाफाश हो जिसमें पाक के नेताओं ने कहा था कि हमने S400 और मिग-29 लड़ाकू विमान को नुकसान पहुंचाया है।
जवानों का जोश देखने के लायक
दरअसल, आज जब पीएम आदमपुर एयरबेस पहुंचे थे, वहां जवानों का जोश देखने के लायक था। इसके साथ ही पीएम की तस्वीर में S400 और मिग-29 लड़ाकू विमान दिखाई दिए। इससे पाकिस्तान के दावे का दुनिया के सामने पोल खुल गया।