अश्विन के पोस्ट से मचा बवाल! विराट कोहली के रिटायरमेंट की अटकलें तेज...जानें पूरा मामला
बीसीसीआई या विराट की ओर से अबतक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।;
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है। लेकिन इस सीरीज में टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का लगातार फ्लॉप शो हो रहा है। तीन वनडे मैचों की सीरीज में विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक एक भी रन नहीं बनाया है। वहीं, इन मैचों में पर्थ और एडिलेड बिना खाता खोले ही आउट हो गए।
विराट ले सकते हैं रिटायरमेंट
बता दें कि विराट के करियर में पहली बार ऐसा हुआ है, जब वह लगातार दो वनडे मैचों में जीरों पर आउट हो गए हों। ऐसे में उनके परफॉर्मेंस को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं। सोशल मीडिया पर उनकी वनडे रिटायरमेंट को लेकर चर्चा गरम हो रही है।
अश्विन के पोस्ट से मची हलचल
दरअसल इन अटकलों के बीच ही टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक पोस्ट कर सोशल मीडिया पर फैंस के बीच हलचल मचा दी। अश्विन ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें तिरंगे के रंग में एक राइट का निशान मतलब Nike-स्टाइल लोगो नजर आ रहा। इसके साथ ही उन्होंने सिर्फ तीन शब्द लिखे हैं ‘Just Leave It’ मतलब अब छोड़ दो।
गौरतलब है कि अश्विन के इतना लिखते ही सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। फैंस इस पोस्ट को विराट कोहली से जोड़ कर देख रहे हैं और कयास लगा रहे हैं कि यह संदेश विराट के रिटायरमेंट का इशारा है। हालांकि, बीसीसीआई या विराट की ओर से अबतक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
भारत को मिली दूसरी हार
एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे में भारत को 2 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा। बता दें कि टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 264 रन बनाए, जिसमें शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 83 रन बनाए। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने 46.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया और सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया।