Asia Cup 2025: एशिया कप की तारीखों का ऐलान, जानें किस दिन भिडेंगे भारत-पाकिस्‍तान?

Update: 2025-07-24 15:00 GMT

नई दिल्ली। एशिया कप 2025 की तारीखों को ऐलान हो चुका है। इस टूर्नामेंट का आयोजन 5 से 21 सितम्‍बर तक होगा। बता दें कि टूर्नामेंट के सभी दुबई और अबू धाबू में खेले जाएंगे। इस आयोजन में कुल 8 टीमें भाग लेंगी। जानकारी के मुताबिक,

इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्‍तान, बांग्‍लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्‍तान, यूएई, ओमान और होंगकॉन्‍ग की टीमें हिस्‍सा लेंगी। हालांकि भारत और पाकिस्‍तान का मैच किस दिन खेला जाएगा, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

चैंपियंस ट्रॉफी और महिला टूर्नामेंट्स में अपनाया गया था मॉडल

ऐसा माना जा रहा है कि भारत और पाकिस्‍तान के बीच चल रहे तनाव को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। ठीक इसी तरह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भी यही मॉडल अपनाया गया था। भारत ने पाकिस्तान की मेजबानी वाले टूर्नामेंट में अपने मैच UAE में खेले थे। हाल ही में आईसीसी ने महिला वनडे वर्ल्ड कप २०२५ और महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल जारी किया है, जिनकी मेजबानी भारत करेगा। लेकिन पाकिस्तान की महिला टीम अपने सारे मुकाबले श्रीलंका में खेलेगी। भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी क्रिकेट मुकाबला 23 फरवरी 2025 को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। यह मैच ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के तहत हुआ था, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर बड़ी जीत दर्ज की थी।

ACC की मीटिंग में हुई एशिया कप 2025 की डेट फाइनल

24 जुलाई 2025 को बांग्लादेश के ढाका में एसीसी की मीटिंग के बाद टूर्नामेंट के शेड्यूल की घोषणा की गई है। एशिया कप सुपर फोर फॉर्मेट में खेला जाएगा। इसमें 2 ग्रुप में चार टीमें एक-दूसरे के खिलाफ मैच खेलती है। हर टीम के तीन मैचों के बाद, सबसे ज्यादा प्वाइंट वाली दो टीमें फाइनल में जाती हैं। बता दें कि एशिया कप के सभी मुकाबले दुबई और अबू धाबी में खेले जाएंगे, जिसमें भारत-पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, यूएई, ओमान और हॉन्गकॉन्ग जैसी टीमें एक दूसरे के खिलाफ मैच खेलेंगी। ऐसे में पूरा शेड्यूल आने के बाद डिसाइड होगा कि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा?

भारत बनाम पाकिस्तान रिकॉर्ड्स

बता दें कि एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हेड टू हेड मुकाबले की बात की जाए, तो वनडे फॉर्मेट में दोनों के बीच एशिया कप में 13 मुकाबला हुए। जिनमें भारत ने 7 में जीत दर्ज की, तो पाकिस्तान को 5 मुकाबले में जीत मिली। एक मैच बेनतीजा रहा। टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में तीन मुकाबले हुए भारत ने दो में जीत दर्ज की, तो पाकिस्तान को एक में जीत मिली। एशिया कप के इतिहास में भारत सात बार चैंपियन रहा, तो दो बार पाकिस्तान को भी एशिया कप की ट्रॉफी मिली है।

Tags:    

Similar News