Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान मैच से पहले पाक के कप्तान का घमंड सातवें आसमान पर! बौखलाहट में भारत को दे दी यह चुनौती

Update: 2025-09-13 09:59 GMT

नई दिल्ली। एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान मैच को लेकर लगातार हाइप बढ़ता जा रहा है। जहां भारत में इस मैच का लगातार विरोध किया जा रहा है। खासकर राजनीतिक पार्टी भारत-पाक मैच को बॉयकाट की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर सरकार का विरोध कर रहे हैं। लेकिन इस बीच मैच को लेकर रोमांच बढ़ता जा रहा है। हालांकि मैच से पहले भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीम एक-एक मैच जीत चुकी है। उधर, पाक के कप्तान का मैच जीतने के बाद घमंड सातवें आसमान पर आ गया है। वहीं बौखलाहट में कुछ ऐसा बयान दे दिया जिसको लेकर अब उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।

हमारे पास तीन अलग-अलग तरह के स्पिनर हैं

दरअसल, शुक्रवार को खेले गए ग्रुप ए मुकाबले में पाकिस्तान ने ओमान को 93 रन से हराकर टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की। इस जीत से जहां पाकिस्तानी टीम का आत्मविश्वास दोगुना हो गया है, वहीं कप्तान सलमान अली आगा के तेवर भी देखने लायक थे। ओमान के खिलाफ मिली जीत के बाद कप्तान सलमान अली आगा ने टीम के प्रदर्शन पर खुशी जताई लेकिन साथ ही सुधार की जरूरत भी बताई। उन्होंने कहा कि गेंदबाजी यूनिट शानदार रही, मैं उनसे बेहद खुश हूं। हमारे पास तीन अलग-अलग तरह के स्पिनर हैं और यह हमारी ताकत है।

क्रिकेट में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं

वहीं दुबई और अबू धाबी की पिचों पर यह बहुत काम आएगा। बल्लेबाजी में सुधार की गुंजाइश है लेकिन अगर हम अपनी योजनाओं पर डटे रहे, तो हम किसी भी टीम को हरा सकते हैं। दरअसल, इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 160 रन बनाए. टीम की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद हारिस ने 66 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। हालांकि कप्तान आगा का मानना है कि टीम को मिली शुरुआत के बाद उन्हें 180 रन बनाने चाहिए थे, लेकिन क्रिकेट में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं।

मुकाबला टूर्नामेंट का सबसे हाईवोल्टेज मैच माना जा रहा है

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओमान की टीम शुरुआत से ही दबाव में आ गई। पाकिस्तानी गेंदबाजों ने विपक्षी बल्लेबाजों को कोई मौका नहीं दिया और पूरी टीम को 16.4 ओवर में मात्र 67 रनों पर समेट दिया। ओमान की ओर से हम्माद मिर्जा 27 रन जड़े। वहीं पाकिस्तान के लिए फहीम अशरफ, सईम अयूब और सुफियान मुकिम ने दो-दो विकेट झटके। भारत पाक के बीच मुकाबला टूर्नामेंट का सबसे हाईवोल्टेज मैच माना जा रहा है। पाकिस्तान की अगली टक्कर अब कल यानि कि 14 सितंबर को दुबई में भारत से होगी।   

Tags:    

Similar News