Asia Cup 2025: ICC के फैसले के बाद भी पाकिस्तान-यूएई मैच से पहले रेफरी को हटाया! इन्हें दी जिम्मेदारी, जानें कैसे हुआ

Update: 2025-09-17 08:22 GMT

नई दिल्ली। एशिया कप 2025 में आज पाकिस्तान और यूएई के बीच सुपर-4 में पहुंचने की लड़ाई है। इस मुकाबले से मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाकर रिची रिचर्डसन को नियुक्त किया गया है। मंगलवार को ही आईसीसी ने पीसीबी की उस मांग को खारिज कर दिया था, जिसमें उन्होंने मांग की थी कि पायक्रॉफ्ट को एशिया कप से हटाया जाए। हालांकि मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट टूर्नामेंट के अन्य मैचों में रेफरी बने रहेंगे, वह सिर्फ पाकिस्तान के खिलाफ मैच में रेफरी नहीं होंगे।

सुपर-4 में पहला मैच भारत के ही साथ होगा

इससे पहले भारत के खिलाफ हैंडशेक विवाद के बाद पीसीबी ने मांग की थी कि पायक्रॉफ्ट को हटाया जाए लेकिन आईसीसी ने इस मांग को खारिज कर दिया था। मिली जानकारी के अनुसार पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शबाज शरीफ से मुलाकात की और ये फैसला किया कि पाक के मुकाबलों में रिची रिचर्डसन मैच रेफरी होंगे। पाकिस्तान के मैचों को छोड़कर एशिया कप के अन्य मुकाबलों में एंडी पायक्रॉफ्ट मैच रेफरी होंगे। अगर आज पाकिस्तान आज यूएई के खिलाफ जीतती है तो उसका सुपर-4 में पहला मैच भारत के साथ होगा।

रिची रिचर्डसन वेस्टइंडीज के लिए कप्तानी कर चुके हैं

बता दें कि रिची रिचर्डसन वेस्टइंडीज के लिए कप्तानी कर चुके हैं। 63 साल के रिचर्डसन ने वनडे और टेस्ट में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू भारत के खिलाफ खेलकर ही किया था। अपने 13 साल के क्रिकेट करियर में उन्होंने 86 टेस्ट और 224 एकदिवसीय मैच खेले, जिसमें क्रमश 5949 और 6248 रन बनाए। उनके नाम टेस्ट में 16 और वनडे में 5 शतक हैं। भारत के खिलाफ हैंडशेक विवाद का दोषी पाकिस्तान मैच रेफरी पायक्राफ्ट को मान रहा है। वहीं पीसीबी दावा कर रहा है कि दोनों कप्तानों को हाथ नहीं मिलाने की सलाह उन्होंने ही दी थी।

Tags:    

Similar News