Asia Cup: भारत-पाकिस्तान मैच के Boycott का दिखा असर! नहीं बिक रहे हैं टिकट, सामने आई बड़ी वजह

Update: 2025-09-13 07:09 GMT

नई दिल्ली। एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर लगातार बॉयकट करने की मांग उठ रही है। दरअसल, पहलगाम हमले के बाद से ही दोनों देशों के बीच रिश्ते बिगड़े हैं। वहीं मैच 14 सितंबर को दोनों देशों के बीच मैच खेला जाना है। लेकिन उससे पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। अब मैच के बॉयकट करने का असर पड़ने लगा है। मिली जानकारी के अनुसार मैच के टिकट नहीं बिक रहे हैं।

मैच के लिए फैंस के भीतर कोई क्रेज नहीं

बता दें कि 14 सितंबर को रविवार के दिन एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान मैच खेला जाएगा। आमतौर पर भारत-पाक मैच के टिकट चंद घंटों में बिक जाते हैं, लेकिन लगता है 14 सितंबर के मैच के लिए फैंस के भीतर कोई क्रेज नहीं है। इस मैच के अभी तक सारे टिकट नहीं बिके हैं, ऐसा होने की मुख्य वजह टिकटों की कीमत है। वहीं कहा जा रहा है कि लोगों को 2 टिकट खरीदने के लिए 2.5 लाख रुपये की रकम अदा करनी पड़ रही है।

महंगे टिकट प्राइस के कारण बिक्री पर पड़ा फर्क

हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो महंगे टिकट प्राइस के कारण बिक्री पर फर्क पड़ा है। ईस्ट स्टैंड में दो VIP टिकटों की कीमत 2.5 लाख रुपये है। इस टिकट को खरीदने पर बढ़िया व्यू वाली सीट मिलेगी, जिसके साथ खाने-पीने की व्यवस्था होगी। इस टिकट को खरीदने पर पार्किंग पास, वीआईपी लाउंज और रेस्टरूम भी मिलेगा।

रॉयल बॉक्स में टिकट की कीमत 2.3 लाख

खबरों की मानें तो रॉयल बॉक्स में टिकट की कीमत 2.3 लाख, स्काई बॉक्स के लिए 1.6 लाख रुपये देने होंगे। यहां तक कि प्लैटिनम टिकट की कीमत भी आसमान छू रही है, जो 75,659 रुपये में मिल रही है। सबसे सस्ती टिकट की बात करें तो दो सीट बुक करने के लिए आपको लगभग 10,000 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं टिकट नहीं बिकने के पीछे यह भी बताया जा रहा है कि दोनों देशों में बढ़े विवाद को लेकर ऐसा हो रहा है। 

Tags:    

Similar News