ASIA CUP: भारत-पाकिस्तान के बीच SUNDAY को होगा महामुकाबला! पाक के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों का बल्ला बना कहर, जानें टॉप 5 में कौन

Update: 2025-09-20 07:57 GMT

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान की टीम जब भी आमने सामने आती है तो हाई वोल्टेज मैच होता है। क्रिकेट फैंस के बीच इस मैच को लेकर खासा उत्साह देखने को मिलता है। वहीं एशिया कप 2025 में 21 सितंबर को एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। वहीं टी20 मुकाबले सबसे रोमांचक होते हैं। इस सीरीज में खिलाड़ियों के प्रदर्शन से लेकर रिकॉर्ड तक हर चीज फैंस के लिए दिलचस्प रहता है।

पाक की टीम को पटखनी देने को तैयार हैं

बात दें कि पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों का बल्ला कहर बरपाता है। साथ ही भारतीय बल्लेबाजों टी20 इंटरनेशनल में रन बनाने के मामले में रिकॉर्ड्स बनाए हैं। आइए जानते हैं भारत के उन टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। वहीं इनमें से एक खिलाड़ी इस मैच में पाक की टीम को पटखनी देने को तैयार हैं।

विराट कोहली - 492 रन

विराट कोहली इस लिस्ट में टॉप पर हैं। लेकिन उन्होंने टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट ले चुके हैं। भारत के पूर्व कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। साल 2012 से 2024 तक खेले गए 11 मैचों में उन्होंने 492 रन जुटाए। उनकी औसत 70.28 और स्ट्राइक रेट 123.92 है। कोहली ने इस दौरान 5 अर्धशतक लगाए और पाकिस्तान के खिलाफ उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 82 रहा।

युवराज सिंह - 155 रन

टी20 में अपने समय के सबसे प्रभावशाली बल्लेबाजों में से एक युवराज सिंह ने पाकिस्तान के खिलाफ 8 मैचों में 155 रन बनाए हैं। पाकिस्तान के सामने उनका औसत 25.83 और स्ट्राइक रेट 109.92 रहा। युवराज ने इस दौरान 1 अर्धशतक जमाया और उनके हाथों से भारत को कई अहम मौके पर बड़ी जीत मिली है।

गौतम गंभीर - 139 रन

भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने भी पाकिस्तान के खिलाफ टी20 में शानदार पारी खेली है। 2007 से 2012 तक खेले गए 5 मैचों में उन्होंने 139 रन बनाए। पाक के खिलाफ उनका सर्वोच्च स्कोर 75 और औसत 27.80 रही। गंभीर की आक्रामक बल्लेबाजी ने अक्सर भारत को शुरुआती झटका लगने से बचाया है।

रोहित शर्मा - 127 रन

पूर्व कप्तान रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल में आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं। वहीं उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ भी शानदार पारी खेली है। 12 मैचों में 127 रन बनाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 30 और स्ट्राइक रेट 117.59 का है। रोहित ने 2 अर्धशतक जड़े हैं।

सूर्यकुमार यादव - 111 रन

मौजूदा टी 20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ 6 मैचों में 111 रन बनाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 47 रन और औसत 22.20 का है। पाकिस्तान के खिलाफ सूर्यकुमार अबतक 12 चौके और 2 छक्के जड़ चुके हैं। एशिया कप 2025 में ग्रुप स्टेज मैच में भी सूर्या ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेली थी। उम्मीद है कि 21 सितंबर को भी कप्तान सूर्यकुमार का बल्ला पाक के खिलाफ कहर बनकर बरसेगा। 

Tags:    

Similar News