ASIA CUP: पाकिस्तान-UAE से आज नहीं खेलेगा मैच! भारतीय टीम से मिली बेइज्जती को नहीं झेल पाया पाकिस्तान, UAE टीम मैदान में पहुंची

Update: 2025-09-17 13:11 GMT

नई दिल्ली। एशिया कप 2025 में आज पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का मैच खेला जाना था। लेकिन मैच से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार पाक की टीम यह मैच नहीं खेलेगी। कहा जा रहा है कि पाक प्लेयर होटल से नहीं निकले हैं। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के हवाले से यह खबर सामने आ रही है। हालांकि पहले ही कहा जा रहा है कि भारतीय टीम से मिली बेइज्जती के बाद पाक यह मैच नहीं खेलेगी। लेकिन अब तक इस पर अधिकारी पुष्टि नहीं की गई है। हालांकि UAE टीम मैदान में पहुंच गई है।

PCB ने ICC से रेफरी को हटाने की मांग की थी

बता दें कि भारत पाक मैच के पहले और बाद में भारत के कप्तान और खिलाड़ियों ने पाक के प्लेयर से हाथ नहीं मिलाया था। जिसकी वजह से PCB ने ICC से रेफरी को हटाने की मांग की थी। लेकिन ICC ने PCB की मांग ठुकरा दी थी। हालांकि पाकिस्तान को इसका बहुत बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।

Tags:    

Similar News