Asia Cup: भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से मिली बेइज्जती के बाद बौखलाया पाक! पाक के पूर्व खिलाड़ी ने बेशर्मी से बोला अपशब्द, देखें वीडियो
नई दिल्ली। एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला हुआ था। जिसमें भारत के खिलाडियों के सामने पाकिस्तान के क्रिकटरों ने घुटने टेक दिए थे। वहीं इस मैच में पाक को करारी हार का सामना करना पड़ा था। साथ ही टॉस के बाद और मैच खत्म होने के बाद भारतीय कप्तान सूर्य कुमार यादव ने पाक के प्लेयर से हाथ नहीं मिलाया था। जिसके बाद से पाकिस्तानियों की बौखलाहट साफ तौर पर देखने को मिल रही है।
बता दें कि 14 सितंबर को भारत ने पाकिस्तान को एकतरफा अंदाज में 7 विकेट से पीट दिया। वहीं हाथ नहीं मिलाने को लेकर पाकिस्तान में काफी बवाल मचा हुआ है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद युसूफ ने टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए अपशब्द का इस्तेमाल किया है। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
सूर्यकुमार के लिए अपशब्द का किया इस्तेमाल
युसूफ ने लाइव टीवी पर भारत की टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार के लिए अपशब्द का इस्तेमाल किया। एंकर ने उन्हें बार-बार टोका कि नाम सूर्यकुमार यादव है, लेकिन वह फिर भी गलत तरीके से उनका नाम लेते रहे। युसूफ ने जिस तरह से उस शो में टीम इंडिया को लेकर बात की उससे ये जरूर पता चल गया कि भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी बौखलाए हुए हैं। हालांकि भारत और पाक के बीच हो सकता है एक और मुकाबला 21 सितंबर को देखने को मिले।