'धड़क 2' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में करण जौहर ने कहा दिल टूटने का एहसास बहुत खूबसूरत होता है, जानें ऐसा कहने के पीछे क्या है कारण !

मैं फिल्मों के जरिए ही प्रेम दिखाता हूं;

By :  Aryan
Update: 2025-07-12 11:24 GMT

 मुंबई। मशहूर डायरेक्टर करण जौहर को प्यार है हार्टब्रेक से, उन्होंने कहा कि वो अपने इश्क वाले लव का इंतजार रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें फिल्म 'धड़क 2' के ट्रेलर के लॉन्च इवेंट में करण जौहर ने कई कई चीजों पर बात किया। इस फिल्म में 'गली बॉय' फेम सिद्धांत चतुर्वेदी और 'भाभी 2' तृप्ति डिमरी को लीड रोल्स में देखा जाएगा। सिद्धांत और तृप्ति इस फिल्म में कॉलेज स्टूडेंट नील नीलेश और विधि का रोल निभा रहे हैं, जो एक दूसरे से प्यार करते हैं। लेकिन अलग विरादरी होने की वजह से नीलेश और विधि को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।

'धड़क 2' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में करण जौहर ने कहा

फिल्म 'धड़क 2' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में करण जौहर ने कई चीजों पर बात की। उन्होंने छोटे शहरों के प्रेमियों और जेन जी के प्यार को देखने के नजरिए पर बड़ा बयान दिया। इसके अलावा उन्होंने धर्मा प्रोडक्शन के फिल्म चुनने पर और सेंसर बोर्ड को लेकर भी बात किया। करण ने ये भी कहा कि उन्हें दिल टूटने वाली कहानियों से प्यार है। अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कहा कि वो अभी भी अपनी 'इश्क वाली' कहानी का इंतजार कर रहे हैं। सिनेमा पर आने वाली प्रेम कहानियों के सहारे ही वो अपने कल्पना को जीते हैं। करण जौहर ने कहा, 'जब हम जेन जी के बारे में बातें करते हैं, तो लगता है कि प्यार को लेकर ये जनरेशन कितनी इंटेंस है। एक ओर जहां ढेरों डेटिंग ऐप्स हैं और सब लोग स्वाइपिंग के बारे में बात करते हैं। लेकिन वो चीजें आपकी जिंदगी में रोमांटिक इंटरवेंशन लाने के लिए है। पर जब प्यार-मोहब्बत की बात होती है, ये जनरेशन बहुत इंटेंस है। जिस तरह इस जनरेशन का दिल टूटता है, वो किसी और जनरेशन का नहीं टूटा है। गाने के लिस्ट से ही आप देख सकते, अगर स्पॉटिफाई पर जाओ तो 50 गाने आपको मिलेंगे, वहां भी 40 गाने हार्टब्रेक पर होंगे ही मतलब सबलोग हार्टब्रेक के गाने सुनते हैं । जब भी दिल टूटता है, तो उसमें ही उनको कभी-कभी खुशी भी मिल जाती है। मैं एक चीज कह सकता हूं कि कुछ भी दिल के दर्द से से खूबसूरत नहीं है, क्योंकि जब दिल टूटता है तो वो आपको दर्द तो देता है, लेकिन कई तरह से आपको ताकतवर भी बनाता है।

हार्टब्रेक से है करण को प्यार

करण ने बताया कि उन्हें हार्टब्रेक से प्यार है। वो बोले, जब मैं धड़क (2) बना रहा था। मुझे ऐसी प्रेम कहानियों में बहुत दिलचस्पी होती है, जहां दिल टूटते हैं। मेरी हर कहानी में मैंने जो दर्शाया है वो एक चन्ना मेरेया मोमेंट आया है, क्योंकि दिल का टूटने का एहसास बहुत खूबसूरत होता है, उसकी गूंज बहुत ऊंची होती है। लेकिन खूबसूरत बहुत होता है, ऐसा कोई आशिक नहीं है, जो नहीं चाहता कि उसका दिल टूटे। मुझे इंटेंस लव स्टोरी, हार्टब्रेक से प्यार है, जब आप उस टूटे दिल के दर्द से उबर जाते हो और तो वो प्यार सफल हो जाता है। जब आपका दिल टूटता और फिर जुड़ जाता है तो उसकी फीलिंग सबसे ज्यादा स्पेशल होती है।

करण तरसे हैं अपनी प्रेम कहानी को

करण जौहर ने आगे कहा कि धड़क 2 एक इंटेंस लव स्टोरी है, जिसमें दो किरदार मिलते हैं, बिछड़ते हैं और फिर अंत में प्यार के दो किरदार मिलते हैं, बिछड़ते हैं और फिर अंत में प्यार की जीत होती है। करण ने आगे कहा, कौन नहीं चाहता कि अंत में प्यार की जीत हो मैं प्यार में विश्वास करता हूं। मैंने अभी कहा था कि मैं सिंगल हूं, लेकिन आज भी मेरी इच्छा है कि प्रेम कहानी मेरी जिंदगी में भी आए लेकिन वो आती ही नहीं, ना जाने क्यों? इसलिए मैं फिल्मों के जरिए ही प्रेम दिखाता हूं। कहीं न कहीं मुझे लगता है कि मेरी जो अधूरी इश्क वाली कहानी है, वो सिनेमा द्वारा पूरी रही है। उन्होंने आगे कहा कि फिल्म को देखकर उन्हें लगा कि शायद उन्हें भी इश्क हो जाए और उनकी कहानी धड़क 3 बन जाएगी ।


Tags:    

Similar News