यात्री गण ध्यान दें...रेलवे ने इन राज्यों से जाने वाली ट्रेनों को किया रद्द, आप भी यात्रा से पहले जरूर देख लें लिस्ट

रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा पर निकलने से पहले रेलवे की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर अपनी ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक कर लें;

By :  Aryan
Update: 2025-10-16 05:56 GMT

 नई दिल्ली। देश में हर दिन तकरीबन लाखों लोग ट्रेन से सफर करते हैं। ट्रेन का सफर सुविधाजनक होता है इसलिए अधिकतर यात्रा के लिए ट्रेन का चुनाव करते हैं। लेकिन कई बार तकनीकी खराबी या अन्य कारण से भी ट्रेनों अस्थायी तौर पर रद्द करना पड़ता है। बता दें कि हाल ही उत्तर मध्य रेलवे ने आने वाले दिनों में कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है। इसलिए जिन यात्रियों ने इन रूटों की टिकट बुक की है। उन्हें अपनी यात्रा से पहले ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक कर लेना चाहिए। इस कड़ी में रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों की अपडेटेड लिस्ट जारी की है।

इन राज्यों की ट्रेनें हुईं रद्द

जानकारी के अनुसार, उत्तर मध्य रेलवे ने 8 ट्रेनों को लगभग 3 महीने तक कैंसिल करने का फैसला किया है। सर्दियों में कोहरे और सुरक्षा का ध्यान रखते हुए हर साल की तरह इस बार भी यह कदम उठाया गया है। बता दें कि यह ट्रेनें 1 दिसंबर से 3 मार्च तक नहीं चलेंगी। उत्तराखंड, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के यात्रियों पर इसका असर पड़ने वाला है। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा पर निकलने से पहले रेलवे की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर अपनी ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक कर लें, ताकि यात्रा के दौरान असुविधा न हो।

इन ट्रेनों को किया गया रद्द

ट्रेन नंबर 12210 काठगोदाम से कानपुर सेंट्रल जाने वाली ट्रेन 8 दिसंबर से लेकर 23 फरवरी तक हुई रद्द

 ट्रेन नंबर 12209 कानपुर सेंट्रल से काठगोदाम तक चलाई जाने वाली ट्रेन 9 दिसंबर से लेकर 24 फरवरी तक हुई रद्द

ट्रेन नंबर 12873 हटिया से आनंद विहार तक चलाई जाने वाली ट्रेन 1 दिसंबर से 26 फरवरी फरवरी तक हुई रद्द

 ट्रेन नंबर 12874 आनंद विहार से हटिया तक चलाई जाने वाली ट्रेन 2 दिसंबर से 27 फरवरी तक हुई रद्द

ट्रेन नंबर 22857 सांतरागाछी से आनंद विहार तक चलाई जाने वाली ट्रेन 1 दिसंबर से 2 मार्च तक हुई रद्द

ट्रेन नंबर 22858 आनंद विहार से सांतरागाछी तक चलाई जाने वाली ट्रेन 2 दिसंबर से 3 मार्च तक हुई रद्द

ट्रेन नंबर-12595 गोरखपुर से आनंद विहार तक चलाई जाने वाली ट्रेन 1 दिसंबर से 12 फरवरी तक हुई रद्द

 ट्रेन नंबर 12596 आनंद विहार से गोरखपुर तक चलाई जाने वाली ट्रेन 2 दिसंबर से 13 फरवरी तक हुई रद्द


Tags:    

Similar News