भारतीय टीम का जबरदस्त कमबैक! ऑस्ट्रेलिया को 236 रनों पर किया ऑलआउट

Update: 2025-10-25 05:08 GMT

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच को भारतीय टीम जरूर जीतने की कोशिश करेगी। हालांकि, मौजूदा सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले जीतकर मेजबानों ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। ऐसे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया की पारी को 46 ओवर में 236 रनों पर समाप्त कर दिया है।

ऑस्ट्रेलिया की पारी समाप्त

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे वनडे मुकाबले में भारत के सामने 237 रनों का लक्ष्य रखा है। 

श्रेयस अय्यर के कैच से चौथा विकेट गिरा

33.4 ओवर- हर्षित राणा की गेंद पर एलेक्स कैरी ने बड़ा शॉट मारना चाहा, लेकिन गेंद ऊंची गई। बैकवर्ड पॉइंट से पीछे की ओर दौड़ते हुए श्रेयस अय्यर ने हैरतअंगेज कैच पकड़ लिया। इस दौरान उनके पेट में चोट भी लग गई। 

 कोहली के शानदार कैच ने ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट झटका

22.3 ओवर- वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर मैथ्यू शॉर्ट ने स्क्वायर लेग में तेज शॉट खेला, गेंद की गति बहुत ज्यादा थी। वहां विराट कोहली खड़े थे, उन्होंने शानदार तरीके से इस कैच को पकड़ा।जिससे ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिर गया। मैथ्यू शॉर्ट 41 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट।

ऑस्ट्रेलिया ने पूरे किए 100 रन

बता दें कि 17 ओवरों का खेल हो गया है। साथ ही ऑस्ट्रेलिया के 100 रन पूरे कर लिए हैं। मैथ्यू रेनशॉ 4 और मैथ्यू शॉर्ट 18 रन बनाकर खेल रहे हैं।

भारतीय बॉलरों का दबदबा

मोहम्मद सिराज ने 5 ओवरों में 24 रन देकर 1 विकेट लिया है। अक्षर पटेल ने 2 ओवरों में 5 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया है। प्रसिद्ध कृष्णा महंगे साबित हुए हैं, उन्होंने अभी तक डाले 2 ओवरों में 16 रन दिए हैं।

मार्श पवेलियन लौटे

अक्षर पटेल ने मिचेल मार्श को आउट ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया है। मार्श अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और अर्धशतक लगाने के करीब थे, लेकिन अक्षर ने उन्हें बोल्ड कर दिया। मार्श 50 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 41 रन बनाकर आउट हुए।


Tags:    

Similar News