Baba Ramdev: ‘अब तो कराची और लाहौर में ही तिरंगा गाड़ दें…’ ऑपरेशन सिंदूर के बाद बाबा रामदेव ने कही ये बात

पाकिस्तान की ऐसी कमर तोड़ दें कि आगे से किसी भी तरह का हमला करने के बारे में, आतंकियों को यहां पर भेजने के बारे में 100 बार सोचे।;

Update: 2025-05-07 08:32 GMT

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के कुछ दिन बाद भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकियों के ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं। इसके लिए भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया। अब योग गुरु बाबा रामदेव ने भी इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। बाबा रामदेव ने कहा कि हमें कराची और लाहौर में अपना तिरंगा फहराना चाहिए।

ऑपरेशन सिंदूर पर बोले बाबा रामदेव

मीडिया से बातचीत के दौरान बाबा रामदेव ने कहा कि भारतीय सेना ने पराक्रम दिखाकर आतंकिस्तान बन चुके पाकिस्तान को जो सबक सिखाया है। अपने शौर्य वीरता का जो प्रमाण दिया है। इन्होंने हमारे निर्दोष नागिरकों को मारा। मां-बहन और बेटियों के सिंदूर छीने। ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पाकिस्तान की कमर तोड़ी। पाकिस्तान में पनाह ले रहे आतंकियों को मौत के घाट उताकर सही काम किया। उनको जहन्नुम में जाने की बहुत ही जल्दी थी। उन्हें वहां भेज दिया गया है।

कराची और लाहौर में तिरंगा लहरा दें

रामदेव ने आगे कहा कि पाकिस्तान आगे से किसी भी तरह का हमला करने के बारे में, आतंकियों को यहां पर भेजने के बारे में 100 बार सोचे। उसकी ऐसी कमर तोड़ दें कि अब तो सीधा कराची और लाहौर में ही तिरंगा गाड़ दें।

उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि इनके आतंकियों को पीछे से जितनी भी फंडिग करते हैं, उनको जो प्रशिक्षण देते हैं। सेना भी उनको ट्रेनिंग देती है। उनके आतंकियों की पूरी गैंग को चलाने वाले, जिन्हें पूरी दुनिया आतंक का पर्याय मानती है। भारत को अब इस जंग को निर्णायक मोड़ तक ले जाना चाहिए। यह तो केवल शुरुआत है। अभी तो ऐसी कमर तोड़नी है कि एक भी आतंक का कोई भी अड्डा शेष ना रहे।

Tags:    

Similar News