...आधी रात में 'बेबी' ने बुलाया प्रेमी को, प्रेमिका से मिलने पहुंचा तो ड्रोन वाला चोर समझ लोगों ने कर दी पिटाई

मोहल्ले के लोगों ने युवक को ड्रोन वाला चोर समझकर उसको दबोच लिया और जमकर पीटा।;

Update: 2025-07-24 10:36 GMT

बरेली। उत्तर प्रदेश में इन दिनों रात में उड़ने वाले ड्रोन की दहशत फैली हुई है। हापुड़, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, बरेली और अमरोहा जैसे जिलों के गांवों में लगातार ड्रोन देखे जाने की खबरें सामने आ रही हैं। जिसके चलते लोग रात भर सतर्क रहते हैं। ऐसे में बरेली जिले के सिरौली कस्बा से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल रात में एक निर्दोष युवक को लोगों ने चोर समझकर बुरी तरह पीट डाला। युवक अपनी प्रेमिका से मिलने गया था, लेकिन उसकी यह मुलाकात जानलेवा साबित होते-होते बची।

यह है मामला

ताजा मामला बरेली जिले के सिरौली कस्बा से सामने आया है. यहां के सैकड़ों गांवों में उड़ते ड्रोन कैमरों की अफवाहों से दहशत का माहौल है। लोग सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर रातभर जागकर पहरा दे रहे हैं। कस्बे के एक मोहल्ला में मंगलवार रात दो बजे उस समय हंगामा मच गया, जब एक युवक अपनी प्रेमिका के कहने पर उसके घर आधी रात को मिलने पहुंचा।

ड्रोन चोरों के डर से उड़ी लोगों की नींद

यहां बता दें कि इलाके में इस समय ड्रोन चोरों के डर से लोगों की नींद उड़ी हुई है। रात कस्बे के मोहल्ला की एक युवती ने अपने प्रेमी को मिलने के लिए घर बुला लिया, लेकिन ड्रोन चोर की दहशत से मोहल्ले के लोग जाग रहे थे।

लोगो ने देखकर मचाया ड्रोन चोर का शोर

वह किसी तरह छिपकर प्रेमिका के घर पहुंच गया, लेकिन वहां से निकलते समय उसकी शामत आ गई। युवक को मोहल्ले के लोगों ने देख लिया और ड्रोन चोर होने का शोर मचा दिया। यह देख युवक के होश उड़ गए। उसने भागने का प्रयास किया, लेकिन नाकाम रहा।

लोग चोर बताकर पीटते रहे

बता दें कि लोगों ने एकत्र होकर उसे दबोच लिया। लाठी-डंडे से उसे पीटने लगे। युवक हाथ जोड़कर रहम करने की गुहार लगाता रहा, लेकिन लोग उसे चोर बताकर पीटते रहे। किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी।

पुलिस ने बचाई जान, दो घंटे चला हंगामा

थाने ले जाने के बाद पुलिस ने युवक से पूछताछ की। उसने सारी सच्चाई बताई कि वह चोरी करने नहीं, बल्कि प्रेमिका से मिलने गया था। मोहल्ले के ही एक घर में उसकी प्रेमिका रहती है। उसी के बुलावे पर वह आया था। पुलिस ने जब दोनों पक्षों से बातचीत की, तो मामला शांत कराया गया। करीब दो घंटे तक यह पूरा ड्रामा चला।

Tags:    

Similar News