विराट कोहली के फैंस के लिए बुरी खबर! विजय हजारे ट्रॉफी में विराट को खेलते नहीं देख पाएंगे, जानें क्यों लिया यह फैसला
नई दिल्ली। विराट कोहली की लंबे समय बाद विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी होने जा रही है। इसके साथ ही विराट 15 साल बाद घरेलू क्रिकट में बापसी करने जा रहे हैं। इसको लेकर विराट के फैंस काफी खुश हैं। हालांकि फैंस के लिए बुरी खबर ये है कि वह अपने चहेते खिलाड़ी को खेलते नहीं देख पाएंगे। दिल्ली और आंध्र प्रदेश के बीच विजय हजारे ट्रॉफी का मुकाबला 24 दिसंबर को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। विराट कोहली दिल्ली के लिए टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में आंध्र प्रदेश के खिलाफ खेलते नजर आएंगे।
बंद दरवाजों के पीछे आयोजित किए जाए
इस मैच को लेकर कर्नाटक सरकार ने कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन को निर्देश दिया है कि विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले बिना दर्शकों के यानी बंद दरवाजों के पीछे आयोजित किए जाए। बता दें कि यह कोहली का 4 जून को हुई दुखद भगदड़ की घटना के बाद चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहला दौरा है, जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत के जश्न के दौरान 11 लोगों की जान चली गई थी और कई घायल हुए थे। इसके बाद से यह स्टेडियम शीर्ष स्तरीय क्रिकेट के लिए लगभग प्रतिबंधित रहा है। BCCI को भी अक्टूबर-नवंबर में खेले गए महिला वर्ल्ड कप के फाइनल समेत पांच मैचों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट करना पड़ा था।
मैच के दौरान स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री बैन होगी
इससे पहले KSCA ने संकेत दिया था कि स्टेडियम के दो स्टैंड आम जनता के लिए खोले जा सकते हैं, जिनमें 2000 से 3000 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था हो सकती थी। राज्य सरकार ने इस प्रस्ताव का कड़ा विरोध किया और संभावित सुरक्षा और नियमों के पालन से जुड़ी चिंताओं का हवाला दिया। सरकार का मानना है कि अभी भी स्टेडियम के कई हिस्सों में जरूरी सुधार कार्य जारी है। विराट कोहली और ऋषभ पंत की शुरुआती दो मैचों के लिए उपलब्धता के चलते KSCA को पहले ही आयोजन स्थल को अलूर से चिन्नास्वामी स्टेडियम में बदलना पड़ा था, ताकि लॉजिस्टिक समस्याओं से बचा जा सके। लोक निर्माण विभाग (PWD) और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों वाली एक समिति ने स्टेडियम का निरीक्षण किया। समिति की औपचारिक रिपोर्ट 23 दिसंबर को आने के बाद फैसला लिया गया कि मैच के दौरान स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री बैन होगी।
कंप्लाइन्स का सही तरीके से पालन नहीं किया
पुलिस कमिश्नर सीमान्त कुमार सिंह ने कहा कि होम डिपार्टमेंट कमिटी की रिपोर्ट के आधार पर ये फैसला लिया गया है। ग्रेटर बेंगलुरु अथॉरिटी, बेंगलुरु पुलिस, फायर डिपार्टमेंट और अन्य सम्बंधित महकमों की टीम ने स्टेडियम का दौरा किया। पुलिस कमिश्नर ने आज कहा कि होम डिपार्टमेंट की रिपोर्ट ने इस बात की ओर इंगित किया है कि स्टेडियम ने अब तक कंप्लाइन्स का सही तरीके से पालन नहीं किया है, इसी आधार पर कल के मैच को मंजूरी नहीं दी जा रही है।