Women's World Cup 2025 के लिए BCCI ने टीम का किया ऐलान! हरमनप्रीत कौर को मिली कप्तानी की कमान, जानें किन्हें बनाया उपकप्तान
मुंबई। महिला वर्ल्ड कप 2025 के आयोजन का भारत और श्रीलंका इस बार मेजबानी करेगा। वहीं BCCI ने अब इसके लिए भारतीय महिला टीम की स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। कप्तानी की जिम्मेदारी हरमनप्रीत कौर को मिली है जबकि उपकप्तानी स्मृति मंधाना को मिली है। हालांकि टीम की स्टार ओपनर शेफाली वर्मा बाहर हो गई हैं। बता दें कि BCCI ने इसका ऐलान एक्स पर पोस्ट के जरिए दिया है।
स्मृति मंधाना को दी उपकप्तानी जिम्मेदारी
दरअसल, स्क्वाड में इन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। जहां हरमनप्रीत कौर कप्तानी की कमान दी गई है तो वहीं स्मृति मंधाना को उपकप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है और इन्हें टीम किया शामिल। प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रेनुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, सयाली सतघरे, राधा यादव, श्री चरणी, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), स्नेह राणा