भगवान की मूर्तियों की परिक्रमा करने वाले कुत्ते के बारे में डॉक्टरों ने कहा- हिल गया है दिमाग, लोगों ने कहा था भैरव बाबा का अवतार...
बिजनौर। उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर से सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हुआ था। दरअसल एक कुत्ता लगातार 5 दिनों तक बिना कुछ खाए-पिए पहले हनुमान जी की प्रतिमा और फिर मां दुर्गा की मूर्ति की परिक्रमा करता रहा। स्थानीय लोगों ने कुत्ते की इस भक्ति को देखकर उसे 'भैरव बाबा' का अवतार मान लिया और वहां पूजा-अर्चना शुरू कर दी। हालांकि डॉक्टरों ने उसकी सच्चाई बताई जो कि बिल्कुल अलग थी।
आस्था से जोड़ रहे लोग
बता दें कि सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना कर रहे हैं। कुछ ग्रामीणों का मानना है कि इस कुत्ते में किसी साधु या ऋषि-मुनि की आत्मा का वास है, तो कुछ इसे भगवान भैरवनाथ का रूप मानकर पूज रहे हैं। मंदिर में महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ रही है और बढ़ती भीड़ को देखते हुए मंदिर के बाहर प्रसाद और खिलौनों की दुकानें भी सज गई हैं। लोग उसे दूध और भोजन खिलाने की कोशिश कर रहे थे।
डॉक्टरों का खुलासा
जब पशु चिकित्सकों ने कुत्ते की जांच की तो सच्चाई आस्था से अलग निकली। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के अनुसार, कुत्ता कैनाइन डिस्टेंपर (Canine Distemper) नामक एक गंभीर बीमारी से पीड़ित था। डॉक्टरों ने बताया कि इस बीमारी में कुत्ते का Nervous System प्रभावित होता है, जिससे वह दिमागी संतुलन खो देता है और एक ही घेरे में गोल-गोल घूमने लगता है। इस प्रकार, जिसे लोग चमत्कार मान रहे थे, वह असल में एक बेजुबान जानवर की बीमारी और उसकी पीड़ा का लक्षण था।