रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ईरानी प्रेसिडेंट पेजेशकियान से फोन पर की बात, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा
नई दिल्ली। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आज ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान से फोन पर बात की। बता दें कि दोनों नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई है।
दोनों नेताओं में हुई बातचीत
जानकारीके मुताबिक दोनों नेताओं में कई गंभीर मुद्दों पर चर्चा हुई है। जिसमें पुतिन ने मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव को कम करने और स्थिरता बनाए रखने के प्रयासों पर चर्चा की। साथ ही दोनों नेताओं ने परिवहन, ऊर्जा और बुनियादी ढांचे जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग को और मजबूत करने पर सहमति जताई।