11 साल के अवैध संबंधों का भेद खुलने के डर से पत्नी ने प्रेमी के संग मिल रची साजिश, इस तरह से पति को उतारा मौत के घाट...
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। जब देखा तो टिंकू का शरीर खून से लथपथ था।
अमरोहा। यूपी के अमरोहा में एक दर्दनाक हादसा हुआ था। रेलवे ट्रैक पर एक युवक टिंकू की लाश मिली थी। लेकिन इस मामले में नया खुलासा हुआ है। दरअसल ट्रेन की चपेट में आने से टिंकू की मौत नहीं हुई थी, बल्कि उसकी पत्नी ने प्रेमी से मिलकर साजिश के तहत वारदात को अंजाम दिया था। इस बात का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हुआ। बता दें कि पुलिस ने पत्नी और प्रेमी दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस ने जानकारी दी कि प्रेमी ने कपड़े से उसका गला घोंट दिया। लेकिन हादसे का रूप देने के लिए रेल ट्रैक पर लिटा दिया था। वहीं, हत्या की सूचना मिलने पर फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर जाकर सभी साक्ष्य जमा किए। पुलिस ने बताया कि नगर के अट्टा मोहल्ला का रहने वाला टिंकू (32) मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
दरअसल सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। जब देखा तो टिंकू का शरीर खून से लथपथ था। लोगों को लगा कि टिंकू की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है। लेकिन टिंकू की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी मौत का कारण दम घुटने बताया गया।
परिजनों ने जताया टिंकू की पत्नी के चरित्र पर शक
वहीं, टिंकू के परिजनों ने भी उसकी पत्नी के चरित्र पर शक जाहिर करते हुए हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त की थी। जब टिंकू की पत्नी संगीता को थाने ले जाकर पूछताछ की गई, तो पूछताछ में उसने प्रेमी द्वारा टिंकू की हत्या किए जाने की बात बताई।
उसके पुलिस ने रात में ही दबिश देकर उसके प्रेमी देव को उसके गांव मानपुर कोतवाली चांदपुर जनपद बिजनौर को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि मृतक के भाई राजकुमार की ओर से नर सिंह व संगीता के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
संगीता और देव के बीच चल रहा था प्रेम प्रसंग
टिंकू की पत्नी संगीता देव से प्रेम संबंध था। शादी से पहले संगीता बास्टा कस्बे में सिलाई सीखने जाती थी। इस दौरान वह देव सिंह के संपर्क में आ गई। दोनों में प्रेम प्रसंग हो गया। बीते 11 साल से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन साल 2020 में संगीता की शादी टिंकू के साथ हो गई।
जानकारी के अनुसार, देव सिंह ने संगीता पर शादी नहीं करने का दबाव बनाया था। लेकिन घर वालों के दबाव में संगीता ने टिंकू के साथ शादी कर ली। लेकिन शादी के बाद भी दोनों का संपर्क बना रहा। टिंकू की गैरमौजूदगी में नर सिंह अक्सर यहां आकर संगीता से मिलता रहता था। पुलिस का ने बताया टिंकू शराबी था।
संगीता की जेठानी ने देखा था दोनों प्रेमियों को अपत्तिजनक हालत में
जानकारी के मुताबिक, टिंकू मजदूरी के लिए गया हुआ था। संगीता ने फोन कर देव सिंह को घर बुला लिया था। संगीता की जेठानी ने रात में संगीता व उसके प्रेमी को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। इसी दौरान टिंकू भी घर आ गया। अवैध संबंधों का भेद खुलने के डर से संगीता ने देव सिंह से टिंकू को रास्ते से हटाने कहा।
शराब पिलाने के बहाने ले गया था ट्रैक के पीछे
साजिश के तहत देब सिंह, टिंकू को शराब पिलाने के बहाने मंडी समिति के पीछे रेलवे ट्रैक के पीछे ले गया। वहां उसने टिंकू को अधिक शराब पिला कर बेसुध कर दिया। टिंकू के बेसुध होने पर नर सिंह ने उसकी गर्दन को रेलवे ट्रैक पर रख कर अपने पांव से दबा दिया। उसके बाद देव सिंह ने अपने सिर पर बांध रखे लाल रंग के कपड़े से गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी।