आईपीएल 2025 को फिर से शुरू करने की तैयारी में जुटा बीसीसीआई

भारत-पाकिस्तान में हुए युद्ध को लेकर आईपीएल को स्थापित किया गया था;

By :  Aryan
Update: 2025-05-11 05:34 GMT

नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के तनाव को लेकर आईपीएल 2025 को फिर से शुरू करने की बीसीसीआई तैयारी कर रहा है। आईपीएल को फिर से शुरू करने के लिए आज बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला के नेतृत्व में अहम बैठक हो सकती है। इससे पहले भारत-पाकिस्तान युद्ध के कारण आईपीएल को स्थगित किया गया था।

बीसीसीआई के उपाध्यक्ष में जानकारी दी

 बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि बोर्ड आईपीएल का मौजूदा सत्र दोबारा शुरू करने पर रविवार को चर्चा करेगा। बीसीसीआई ने शुक्रवार को भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए आईपीएल के 18वें सीजन को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया था।

युद्ध खत्म होने पर चर्चा शुरू हुई

राजीव शुक्ला ने कहा, 'युद्ध रुक चुका है। नई परिस्थिति में बीसीसीआई के पदाधिकारी, अधिकारी और आईपीएल संचालन परिषद के सदस्य रविवार को आईपीएल 2025 दोबारा शुरू करने पर चर्चा करेंगे और कोई फैसला लेंगे। ऐसी भी चर्चा चल रही है कि आईपीएल को चेन्नई, बंगलूरू और हैदराबाद में कराया जा सकता है लेकिन राजीव ने कहा कि ऐसा विकल्प संभवतः निरंतर सैन्य संघर्ष के परिदृश्य में प्रासंगिक था। 

आईपीएल की टीमें में भी तैयारी में जुटी 

 आईपीएल 2025 में अभी 12 लीग मैच और चार प्लेऑफ चरण के मुकाबले खेले जाने हैं। रिपोर्ट की मानें तो कई टीमों के अधिकारियों ने यह भी बताया है कि आईपीएल 2025 का शेष सत्र इस साल बाद में खेला जाएगा। बीसीसीआई के सामने टूर्नामेंट शुरू करने के लिए विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता चुनौती है। टूर्नामेंट स्थगित होने के बाद विभिन्न फ्रेंचाइजी के खिलाड़ी और सहायक स्टाफ अपने घर लौट रहे हैं, जबकि कई विदेशी खिलाड़ी भी अपने घर लौट चुके या लौट रहे हैं।


Tags:    

Similar News