भोजपुरी एक्टर पवन सिंह ने दिल्ली में पूर्व मंत्री आरके सिंह से की मुलाकात, राजनीति में हुई हलचल, जानें पूरा मामला
ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे पवन सिंह फिर से भाजपा के साथ सांठ-गांठ बढ़ा रहे हैं;
नई दिल्ली। बिहार के आगामी 2025 विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच राजनीति सियासी में लगातार हलचल बना हुआ है। ऐसे में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का नाम भी उभरकर सामने आ रहा है। लोकसभा चुनाव 2024 के चर्चित निर्दलीय उम्मीदवार पवन सिंह ने पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं आरा के पूर्व सांसद आरके सिंह से दिल्ली में उनके आवास पर जाकर मुलाकात की।
पवन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें साझा की
पवन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस मुलाकात की तस्वीरें साझा की है। एक तस्वीर में पवन सिंह एवं आरके सिंह सोफे पर बैठकर बातचीत करते हुए दिख रहे एवं दूसरी तस्वीर में एक साथ खड़े दिख रहे हैं। फोटो के साथ पवन सिंह ने कैप्शन में लिखा है कि एक नई सोच के साथ एक नई मुलाकात।
राजनीतिक विश्लेषकों की उत्सुकता बढ़ी
पवन सिंह के बयान से राजनीतिक विश्लेषकों की उत्सुकता बढ़ गई है। ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे पवन सिंह फिर से भाजपा के साथ सांठ-गांठ बढ़ा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच लगभग आधे घंटे की बातचीत चली, जिसमें से करीब 5 मिनट की बातचीत बंद कमरे में हुई। इससे राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 में पवन सिंह ने भाजपा से बगावत किया था, और काराकाट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़े थे। भाजपा ने उन्हें पश्चिम बंगाल के आसनसोल से टिकट दिया था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया एवं बिहार के चुनावी मैदान में उतर गए। पवन सिंह ने भले ही चुनाव नहीं जीता, लेकिन उनकी राजनीतिक पकड़ एवं जन समर्थन मजबूत है।
2025 का विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं
सूत्रों के मुताबिक, इस मुलाकात के जरिए पवन सिंह एवं आरके सिंह के बीच राजनीतिक तालमेल तथा आगामी रणनीति पर चर्चा हो सकती है। पवन सिंह पहले भी कह चुके हैं कि वे 2025 का विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं, एवं उनकी पत्नी ज्योति सिंह भी सक्रिय रूप से चुनावी तैयारी में लगी हैं।