भोजपुरी सिंगर पवन सिंह ने स्टेज पर ऐक्ट्रस को किया Bad Touch! भड़की अंजलि राघव- कहा अब भोजपुरी इंडस्ट्री में काम नहीं करुंगी, देखें वीडियो

Update: 2025-08-30 12:28 GMT

नई दिल्ली। भोजपुरी सुपरस्टार और सिंगर पवन सिंह अक्सर किसी न किसी विवाद में छाए रहते हैं। दरअसल सिंगर का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो अपनी को-स्टार अंजलि राघव को गलत तरीके से टच करते देखे जा सकते हैं। इस वजह से उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है। वहीं अब इस मामले में अभिनेत्री का बयान सामने आया है। जिसमें वो पवन सिंह पर जमकर भड़कती हुई दिख रही है।

पवन के फैंस अंजलि राघव पर भी सवाल उठा रहे हैं

ता दें कि पवन सिंह और अंजलि राघव का ये वीडियो एक प्रमोशनल इवेंट का है, जहां दोनों अपनी नई म्यूजिक वीडियो 'सैंया सेवा करे' को प्रमोट करने पहुंचे थे। वीडियो सामने आने के बाद इस पर जमकर विवाद हो रहा है। पवन के फैंस अंजलि राघव पर भी सवाल उठा रहे हैं। इसी बीच अंजलि राघव ने इंस्टाग्राम पर दो वीडियो अपलोड की हैं, जिनमें इस घटना के प्रति नाराजगी दिखाते हुए भोजपुरी इंडस्ट्री से दूरी बनाने का फैसला सुनाती दिख रही हैं।

अब वह भोजपुरी में काम नहीं करेगी

दरअसल अंजली ने कहा है कि अब वह भोजपुरी में काम नहीं करेगी। अंजली राघव ने एक वीडियो जारी कर बताया है कि लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि लखनऊ में मेरे साथ जो कुछ भी हुआ, उस पर मैंने कुछ बोला क्यों नहीं? जब प्रोग्राम के लिए मेरे पास कॉल आई थी, तो मैंने पूछ लिया था कि कोई आपत्तिजनक चीज तो नहीं है। मैंने कपड़े, डायलॉग के बारे में जानकारी

पवन ने मुझे छुआ

उन्होंने कहा कि शूट अच्छा हुआ था, तो मैं खुश थी। स्टेज पर जब पब्लिक से बातचीत कर रही थी तो पवन ने मुझे छुआ और कहा कि यहां कुछ लगा हुआ है। मुझे लगा शायद मेरे ब्लाउज में टैग लगा रह गया है। मैंने उसे हंसी में ले लिया और नजरअंदाज कर दिया। मुझे लगा कि हो सकता है कि कुछ लगा हो लेकिन कार्यक्रम खत्म होने के बाद जब मैंने टीम से पूछा तो उन्होंने बताया कि कुछ भी नहीं लगा था। ले ली थी। शूट के दौरान कोई दिक्कत नहीं हुई।

यही चीज हरियाणा में हुई होती तो जवाब यहां की पब्लिक देती

अंजली ने कहा कि यही चीज हरियाणा में हुई होती तो जवाब यहां की पब्लिक देती, लेकिन मैं वहां (उत्तर प्रदेश) थी। मैंने तय कर लिया है कि अब मैं भोजपुरी में काम नहीं करूंगी। पवन सिंह जैसे सीनियर आर्टिस्ट के साथ काम करने का मौका मिला, तो कर लिया था लेकिन मैं हरियाणा में खुश हूं और मुझे भोजपुरी में काम नहीं करना है।

इसके बाद पवन सिंह स्टेज छोड़कर चले गए

अंजली राघव ने कहा कि तब मुझे बहुत बुरा लगा, गुस्सा आया और रोना भी आ गया। मुझे समझ ही नहीं आया कि अब क्या करूं? पवन खुद लखनऊ के रहने वाले हैं, वहीं पर इवेंट था। पूरी भीड़ उनकी फैन थी। लोग उन्हें भगवान मानकर उनके पैरों में गिर रहे थे। मैं यही सोचकर कुछ नहीं कह पाई कि अगर मैंने कुछ कहा तो मुझे सपोर्ट नहीं मिलेगा। अंजली ने बताया कि इसके बाद पवन सिंह स्टेज छोड़कर चले गए। इवेंट खत्म हो चुका था।

Tags:    

Similar News