रक्षाबंधन के दिन दिल्ली में बड़ा हादसा! दीवार गिरने से 8 लोगों की दर्दनाक मौत, जानें कहां पर कैसे गिरी दीवार
मृतकों में 4 पुरुष, 2 महिलाएं और 2 बच्चियां शामिल हैं।;
नई दिल्ली। जैतपुर के हरिनगर गांव में तेज बारिश के कारण एक प्लॉट की बाउंड्री वाली दीवार गिर गई है। दीवार के नीचे दो बच्चों सहित आठ लोग दब गए। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 4 पुरुष, 2 महिलाएं और 2 बच्चियां शामिल हैं। प्लॉट के पास ही दीवार की आड़ में कुछ लोगों ने झुग्गी बना रखी है।
दीवार का मलबा झुग्गियों के ऊपर जा गिरा
आपको बता दें, देर रात से सुबह तक भारी बारिश की वजह से दीवार ढह गई। झुग्गियां के ऊपर ही दीवार का मलबा गिर गया। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों का कहना है कि उन्हें जैतपुर स्थित हरि नगर में एक इमारत का एक हिस्सा गिरने की सूचना मिली थी। दो दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गई थी। हादसे में घायल 5 लोगों को सफदरजंग अस्पताल लाया गया था, जहां इलाज के दौरान 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 3 घायलों को एम्स ट्रॉमा सेंटर भेजा गया।
इनकी गई जान
जानकारी के अनुसार, मृतकों में पुरुषों में 30 वर्षीय शबीबुल, 30 वर्षीय रबीबुल एवं 45 वर्षीय मुत्तु अली शामिल हैं। महिलाओं में 25 साल की रुबीना और 25 साल की डॉली की जान चली गई। जबकि, बच्चियों में 6 साल की रुखसाना और सात साल की हसीना की मौत हो गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के बाद आसपास के लोगों ने मलबा हटाना शुरू कर दिया। फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने में मदद की।