BIHAR: यात्रीगण ध्यान दें... आज से चलेंगी तीन अमृत भारत ट्रेनें, जानें आपके शहर को इससे होगा फायदा

रेलवे ने कहा नवरात्रि के शुभ अवसर पर बिहार को सात नई गाड़ियों की सौगात दी जा रही है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इनमें तीन अमृत भारत और चार पैसेंजर ट्रेनों को आज बिहार से हरी झंडी दिखाई गई।;

Update: 2025-09-29 07:39 GMT

पटना। भारतीय रेलवे ने दिवाली और छठ से ठीक पहले बिहार को बड़ी सौगात देते हुए सात नई ट्रेनें देने जा रहा है। बता दें कि केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज तीन नई अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये ट्रेनें बिहार को राजस्थान, दिल्ली और तेलंगाना से जोड़ेंगी।

तीन अमृत भारत ट्रेनें आज से शुरू

जानकारी के मुताबिक अजमेर-दरभंगा, दिल्ली-छपरा और मुजफ्फरपुर-हैदराबाद के बीच तीन अमृत भारत ट्रेनें आज से शुरू होंगी। ये नई ट्रेनें विश्वस्तरीय सुविधा और कम किराए के लिए जानी जाती हैं। इन ट्रेनों में 11 कोच सेकंड क्लास और 8 कोच स्लीपर क्लास के होते हैं।

क्या बोले अश्विनी वैष्णव

अश्विनी वैष्णव ने ट्रेनों को लेकर जानकारी देते हुए कहा, ''छठ और दिवाली के अवसर पर 12,000 स्पेशल ट्रे्नें को चलाया जा रहा है। नीतीश कुमार जब रेल मंत्री थे तो उन्होंने रेलवे का विकास किया था।''

Tags:    

Similar News