Bihar Election 2025: आम आदमी पार्टी ने जारी की दूसरी लिस्ट! सभी 243 सीटों पर विधानसभा का चुनाव लड़ रही आप
वहीं छपरा से प्रेम प्रताप सिंह को मैदान में उतारा गया है।;
By : Anjali Tyagi
Update: 2025-10-15 07:06 GMT
पटना। आम आदमी पार्टी ने बिहार चुनाव के लिए दूसरी लिस्ट जारी करते हुए अपने 48 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। बता दें कि अरविंद केजरीवाल की पार्टी बिहार की सभी 243 सीटों पर विधानसभा का चुनाव लड़ रही है। इससे पहले पार्टी की ओर से 11 कैंडिडेट का ऐलान किया गया था।
पहली सूची पहले ही हुई थी जारी
बता दें कि इससे पहले आम आदमी पार्टी ने 11 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी। यानी आम आदमी पार्टी ने अब तक कुल 59 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है।
प्रेम प्रताप सिंह को छपरा से मिला टिकट
बता दें कि आप की उम्मीदवारों की दूसरी सूची में राजेंद्र प्रसाद सिंह को लालगंज, प्रेम प्रताप सिंह को छपरा, इंद्रजीत ज्योतिकर को हथुआ और आदित्य लाल को पूर्णिया से मैदान में उतारा गया है।