BIHAR ELECTION: अमित शाह के इस बयान के बावजूद CM फेस पर सस्पेंस! एनडीए नेताओं के अलग-अलग बयान से तूफान

अमित शाह के बयान से यह क्लियर नहीं हो पाया कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनाए जाएंगे। ऐसे में यह सस्पेंस बना हुआ है कि अगर एनडीए की जीत होती है तो मुख्यमंत्री कौन बनेंगे?;

Update: 2025-10-17 08:18 GMT

पटना। पटना में कल रात अमित शाह ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि मैं कौन होता हूं मुख्यमंत्री बनाने वाला लेकिन एनडीए बड़ा गठबंधन है। लिहाजा इसकी सभी पार्टियां मुख्यमंत्री पद के लिए मिलकर फैसला करेंगी। अब अब अमित शाह के इस वक्तव्य पर बिहार में पक्ष विपक्ष के बीच तूफान मचा है। दरअसल शाह के इस बयान से यह क्लियर नहीं हो पाया कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनाए जाएंगे। ऐसे में यह सस्पेंस बना हुआ है कि अगर एनडीए की जीत होती है तो मुख्यमंत्री कौन बनेंगे?

जरूरी नहीं कि विधायक दल की बैठक में नीतीश को सीएम चुन लिया जाए

सीट बंटवारे के बाद एनडीए में हलचल तेज है। भाजपा और जेडीयू ने 101 -101 सीटें अपनी पास रखी है। वहीं चिराग पासवान की पार्टी को 29 सीट दी गई है। अब आते हैं अमित शाह के बयान पर, जैसा कि अमित शाह ने कल कहा कि चुनाव परिणाम के बाद विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री को चुन लिया जाएगा। लेकिन सवाल उठता है कि अगर चुनाव परिणाम में भाजपा को जेडीयू से अधिक सीट मिल जाती है तो फिर यह तय है कि नीतीश को सीएम चुनने पर भारी रार होगी। जेडीयू से अधिक सीट आने पर भाजपा के नेता चाहेंगे कि मुख्यमंत्री भाजपा का ही हो और ऐसा चाहना स्वाभाविक ही होगा।

20 मिनट की बात अंदर ही रह गई

अमित शाह बिहार के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। आज शाह ने नीतीश कुमार से 20 मिनट तक बैठक की। इस बैठक में क्या बात हुई, यह स्पष्ट तौर पर किसी को पता नहीं चला। मीडिया कर्मियों का अनुमान है कि चुनाव पर ही चर्चा हुई होगी।

ललन सिंह ने कहा नीतीश ही मुख्यमंत्री होंगे

अमित शाह के बयान के बाद केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने दावा किया कि एनडीए जीती तो नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे। उन्होंने कहा कि पिछले बार भी विधायक दल की बैठक में ही नीतीश को मुख्यमंत्री चुना गया था और इस बार भी ऐसा ही होगा।

मांझी ने कहा सीएम फेस की घोषणा पहले होनी चाहिए

जीतन राम मांझी ने कहा कि अमित शाह ने जो कहा है वह ठीक है लेकिन सीएम फेस की घोषणा चुनाव से पहले की जानी चाहिए।

Tags:    

Similar News