BIHAR ELECTION: वीडियोग्राफी के जरिए सुबह 8 बजे खुलेगा स्ट्रॉन्ग रूम! 8.30 से होगी EVM की गिनती

सभी मतदान केंद्रों के पास स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सीसीटीवी से लगातार निगरानी रखी जा रही है।;

By :  Aryan
Update: 2025-11-13 07:56 GMT

पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव हो चुका है। अब सबकी निगाहें नतीजों पर टिकी हैं। आने वाले कल में यानी 14 नवंबर को तस्वीर साफ हो जाएगी कि किसकी सरकार बनेगी। दरअसल बिहार में कल मतलब शुक्रवार को वोटों की गिनती की जाएगी और शाम तक नतीजा भी आ जाएगा कि किसे कितनी सीटें मिली हैं। बिहार में मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। बता दें कि मतगणना के दिन निर्वाचन अभिकर्ताओं एवं केंद्रीय प्रेक्षकों की उपस्थिति में स्ट्रॉन्ग रूम की पहले वीडियोग्राफी की जाएगी, उसके बाद मतगणना का काम शुरू किया जाएगा। प्रदेश में 46 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं।

8 बजे से शुरू होगी मतगणना

गौरतलब है कि मतगणना आठ बजे से शुरू होगी। सबसे पहले सर्विस वोटों की गिनती की जाएगी। उसके बाद 8.30 बजे से ईवीएम की गिनती शुरू की जाएगी। जैसे ही गिनती शुरू हो जाएगी उसके लगभग दो घंटे के अंदर रुझान का पता चलने लगेगा। हालांकि तस्वीर साफ होने में समय लगेगा।

मतगणना का परिणाम बिहार के निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर देखा जा सकता है

ईवीएम की वोटों के गिनती के लिए हर मतगणना हॉल में 14+1 मेज की व्यवस्था की गई है। 14 मेज पर ईवीएम की गिनती होगी। हर एक मेज को सहायक निर्वाची पदाधिकारी संचालित करेंगे। हर मेज पर एक मतगणना सुपरवाइजर, एक सहायक एवं एक माइक्रो प्रेक्षक तैनात होंगे। वहीं, मतगणना का आधिकारिक परिणाम बिहार के निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर देखा जा सकेगा। 

दूसरी तरफ सभी मतदान केंद्रों के पास स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सीसीटीवी से लगातार निगरानी रखी जा रही है। इतना ही नहीं सभी जिलों के निर्वाचन पदाधिकारियों को चुनाव आयोग के निर्देशों का सख्ती से पालन करने को कहा गया है।


Tags:    

Similar News