भाजपा नेता विजय गोयल ने SC के फैसले पर जताई चिंता, कहा- डॉग बाइट की जिम्मेदारी किसकी, सुप्रीम कोर्ट या पशु प्रेमी NGO…

देश में 12 करोड़ से ज्यादा अवारा कुत्ते हैं, केवल दिल्ली में ही 10 लाख से अधिक आवारा कुत्तों की संख्या है।;

By :  Aryan
Update: 2025-08-23 09:00 GMT

नई दिल्ली। भाजपा नेता विजय गोयल ने आवारा कुत्तों के आतंक एवं आक्रमण पर चिंता प्रकट की है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला ठीक है लेकिन डॉग बाइट की जिम्मेदारी कौन लेगा सुप्रीम कोर्ट लेगा या फिर डॉग लवर्स।

भाजपा नेता विजय गोयल ने कहा

भाजपा नेता विजय गोयल ने कहा कि तमाम कोशिशों के बाद भी आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या तथा उनकी आक्रमकता का मुद्दा चिंता का विषय है। विजय गोयल ने आगे कहा कि इस फैसले का पालन करना बेहद मुश्किल होगा। जानकारी के मुताबिक, देश में 12 करोड़ से ज्यादा अवारा कुत्ते हैं, केवल दिल्ली में ही 10 लाख से अधिक आवारा कुत्तों की संख्या है।

डॉग बाइट का मामला

दिल्ली में रोज लगभग 2000 डॉग बाइट केस दर्ज कराए जाते हैं। इसलिए विचारनीय है कि अगर कुत्ते काटते हैं, तो इसकी जिम्मेदारी सुप्रीम कोर्ट लेगा या फिर एनजीओ वाले जो कि सड़कों पर कुत्तों को रखने की सलाह देते हैं।

आने वाले समय में यह शहर कुत्तों का होगा

भाजपा नेता विजय गोयल ने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले में इंसानों के मुकाबले कुत्तों को ज्यादा महत्व दिया गया है। गौरतलब है इंसान बच्चे पैदा करने से डरता है, लेकिन कुत्ता एक बार में ही चार पिल्ले पैदा करता है। आने वाले समय में लग रहा है कि ये शहर कुत्तों का हो जाएगा। इंसान डर से घरों कैद में रहेंगे तथा कुत्ते आजाद रहेगें इधर-उधर आतंक फैलाने के लिए।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों को स्थायी रूप से पकड़ने और हटाने पर रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि सभी कुत्तों को नसबंदी के बाद, उन्हें वापस सड़कों पर ला दिया जाएगा।


Tags:    

Similar News