BMC के शुरुआती रुझानों में BJP ने बनाई बढ़त, इतनी सीटों से आगे, जानें ठाकरे गुट का हाल

Update: 2026-01-16 04:56 GMT

मुंबई। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) चुनाव 2026 के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है। 15 जनवरी को सभी 227 वार्ड्स में मतदान हुआ था.।BMC में बहुमत के लिए 114 सीटों की जरूरत है। अभी तक जो शुरूआती रूझान सामने आ रहे हैं उनमें बीजेपी+ ने 12 वार्डों में बढ़त बना ली है जबकि शिवसेना यूबीटी+ 6 वार्ड में आगे हैं। अभी पोस्टल बैलेट्स की गिनती की जा रही है।

भाजपा प्रदेश कार्यालय में जश्न की तैयारियां

बता दें कि मतगणना शुरू होने से पहले ही भाजपा प्रदेश कार्यालय मुंबई नरीमन पॉइंट मे भाजपा ने जश्न की तैयारियां शुरू कर दी हैं। बीजेपी को उम्मीद है कि इस बार वह बीएमसी में अपनी सरकार बना पाएगी।

कहां-कहां बीजेपी आगे

जानकारी के मुताबिक बीजेपी पुणे, नागपुर में आगे चल रही है। बीजेपी रुझानों में लगातार बढ़त को कायम रखे हुए है। ताजा रुझानों में बीजेपी गठबंधन 31 वार्ड में आगे चल रहा है जबकि उद्धव शिवसेना नेतृत्व वाली महायुति अभी 23 वार्ड पर आगे चल रही है।

Tags:    

Similar News