चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी ने मारी बाजी! सौरव जोशी के सिर सजा ताज

Update: 2026-01-29 06:33 GMT

चंडीगढ़। केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी को बड़ी जीत मिली है। BJP के सौरव जोशी चंडीगढ़ के नए मेयर निर्वाचित हुए हैं। आज आयोजित मेयर चुनाव की प्रक्रिया के तहत नगर निगम के सभी पार्षद सदन में पहुंचे और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ। मेयर चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हुई। इस चुनाव में बीजेपी ने बाजी मार ली। अभी सीनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर के लिए वोटिंग होगी।

किन्हें मिला कितना वोट

बता दें कि बीजेपी के सौरभ जोशी चंडीगढ़ के नए मेयर बन गए हैं। उन्हें 18 वोट मिले जबकि आम आदमी पार्टी को 11 और कांग्रेस के खाते में 7 वोट आए। सबसे पहले कांग्रेस के पार्षदों ने वोट डाले। कांग्रेस प्रत्याशी गुरप्रीत गब्बी के समर्थन में 7 वोट मिले, जिनमें 6 पार्षदों के वोट शामिल रहे, जबकि सातवां वोट सांसद मनीष तिवारी का बताया गया।

सौरव जोशी को मिले 18 वोट

वहीं बीजेपी की ओर से मेयर पद के उम्मीदवार सौरव जोशी को कुल 18 वोट पड़े। बहुमत हासिल करने के साथ ही सौरव जोशी ने मेयर पद पर जीत दर्ज ली।

Tags:    

Similar News