बॉलीवुड की अंतर्कथा: जब एक हिरोइन ने चॉकलेट खाने की शर्त पर दिया था न्यूड सीन, फिर क्या हुआ...
सोनम 80-90 के दशक में न्यूड और किसिंग सीन देकर काफी फेमस हुई थीं;
मुंबई। बॉलीवुड में कई अभिनेत्रियां अपनी किस्मत आजमाने के लिए आती हैं। कुछ को सफलता मिल जाती है, लेकिन कुछ वापस चली जाती हैं। इसके लिए कई बार उन्हें बोल्ड सीन्स भी करने के लिए कहा जाता है। वहीं, एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने बहुत कम उम्र में बॉलीवुड में कदम और बोल्ड सीन दिए। इसकी वजह से उन्हें बहुत जल्दी फेम मिल गया था। इस अभिनेत्री को यश चोपड़ा ने बॉलीवुड में पहला ब्रेक दिया था।
90 के दशक की इस अभिनेत्री की बात अभी इसलिए की जा रही है क्योंकि उन्होंने खुद ही अपने फिल्मी करियर के बारे में एक बड़ा खुलासा किया था। दरअसल, ऐसा कहा जाता है कि उन्होंने चॉकलेट के लालच में आकर एक फिल्म में न्यूड सीन दिए थे।
कौन हैं ये एक्ट्रेस?
ये एक्ट्रेस हैं सोनम खान। सोनम 14 साल की उम्र में फिल्मों में आई थीं। उनका असली नाम बख्तावर खान था। यश चोपड़ा ने उनका नाम बदलकर सोनम खान रखा। सोनम 80-90 के दशक में न्यूड और किसिंग सीन देकर काफी फेमस हुई थीं। सोनम ने फिल्म ‘विजय’ से इंडस्ट्री में कदम रखा था। पहली ही फिल्म उनके कई किसिंग सीन थे, जिसके बाद वो चर्चा में आ गई थीं। इसके बाद वो फिल्म ‘त्रिदेव’ में भी नजर आईं थीं।
‘मिट्टी और सोना’ में किए थे ये सीन
सोनम खान ने चंकी पांडे के साथ ‘मिट्टी और सोना’ में काम किया था। उन्होंने इस फिल्म में न्यूड सीन दिए थे। पहले सोनम ने न्यूड सीन देने से इनकार कर दिया था। फिर उन्होंने चॉकलेट के लालच में ये सीन किए थे। इसका खुलासा उन्होंने खुद ही किया था। सोनम ने एक इंटरव्यू में बताया था कि मैं बहस नहीं करना चाहती थी। मैं उस सीन को करने में कंफर्टेबिल नहीं थी। फिर मेरी आंटी को बुलाया गया और मुझे चॉकलेट देने का वादा किया था। जिसके बाद मैं न्यूड सीन के लिए तैयार हो गई।