ओरी बने बोनी कपूर लबूबू डॉल, वीडियो देख हंसी रोक नहीं पाएंगे, अनन्या पांडे ने किया यह कमेंट, देखें वीडियो
मुंबई। इस वक्त लबूबू डॉल का सोशल मीडिया पर ट्रेंड छाया हुआ है। बॉलीवुड सेलेब्स पर लबूबू का खुमार छाया हुआ है। एयरपोर्ट पर खासकर करके सेलेब्स के बैग पर लबूबू दिखाई दे रहा है। इस ट्रेंड को करने के लिए खुशी कपूर, ओरी और बोनी कपूर भी कूद पड़े है। तीनों ने मिलकर एक वीडियो बनाया है। जिसे देखकर किसी की भी हंसी नहीं रुक रही है। ओरी लबूबू डॉल बन गए हैं। उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर ये वीडियो शेयर किया है।
बता दें कि ओरी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि कौन लबूबू। इस वीडियो में बोनी कपूर ने अपने कैमियो से सभी का दिल जीत रहा है। लोग कमेंट करके कह रहे हैं कि उन्हें और वीडियो बनाना भी शुरू कर देना चाहिए।
वीडियो में खुशी कपूर अपना लबूबू डॉल बोनी कपूर को दिखाते हुए कहती हैं कि पापा देखो मेरा लबूबू। जिसके रिप्लाई में बोनी कपूर कहते हैं- ये तो सुपरकूल है खुशी, मेरा लबूबू देखो- उसके बाद कैमरा नीचे की तरफ जाता है और ओरी लबूबू डॉल की ड्रेस पहने हुए फ्लोर पर बैठे नजर आ रहे हैं और उनके चेहरे पर अजीब सी स्माइल है।
ओरी के इस वीडियो पर अनन्या पांडे ने लिखा कि अब मुझे पता चला कि वे क्यों कह रहे हैं कि लबूबू डरावना है। बता दें अब हर एक्ट्रेस की बैग में आपको लबूबू डॉल लगा हुआ दिख रहा है। इस डॉल की कीमत 10 हजार तक है। इस नए डॉल का ट्रेंड छिड़ा हुआ है।