दोनों सदनों की कार्यवाही फिर शुरू, ओम बिरला ने गतिरोध पर तीन बजे सभी राजनीतिक पार्टियों की बैठक बुलाई
नई दिल्ली। एक बार फिर से दोनों सदनों में कार्यवाही शुरू हो गई है। जिसके चलते स्पीकर ओम बिरला ने लोकसभा में भारी गतिरोध पर सभी राजनीतिक पार्टियों की बैठक बुलाई है। दोनों सदनों में भारी हंगामा हो रहा है। बता दें कि ओम बिरला ने यह बैठक तीन बजे बुलाई है। ताकि विपक्ष के साथ किसी तरह की सहमित बन सकें। लेकिन विपक्ष अपनी जिद पर अड़ा हुआ है कि जब तक चर्चा नहीं होगी तब तक हंगामा करते रहेंगे।