Brekaing News: डोडा में बादल फटने से 4 लोगों की मौत, खराब मौसम के चलते वैष्णो देवी यात्रा रुकी

Update: 2025-08-26 08:20 GMT

जम्मू- कश्मीर। जम्मू के डोडा में बादल फटने की घटना सामने आई है। वहीं जम्मू- कश्मीर कई इलाकों में बादल फटने से तबाही हुई है। यहां तक कि जम्मू श्रीनगर सड़क मार्ग बंद हो चुका है। स्थिति काफी भयावह हो चुकी है। डोडा में बादल फटने से 4 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। वहीं खराब मौसम को देखते हुए वैष्णो देवी यात्रा बंद कर दिया गया है।

जम्मू के 10 जिले बारिश से प्रभावित

उधर, कश्मीर के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। चिनाब नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। जम्मू में बादल फटने के बाद लिंक रोड बह गई है। प्रभावित इलाके में लोगों को अपने जनवरों के साथ सुरक्षित स्थानों पर जाते देखा जा रहा है। रामबन और कठुवा में भारी तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है। बता दें कि जम्मू- कश्मीर में सुबह से ही तेज बारिश हो रही है। जगह-जगह आवाजाही बंद हो गई है। साथ ही जम्मू के 10 जिले बारिश से प्रभावित है।

Tags:    

Similar News