भोपाल में मछली परिवार की कोठी पर चला बुलडोजर! लव जिहाद एवं ड्रग तस्करी पर सरकार ने कसा शिकंजा
भोपाल पुलिस ने कॉलेज छात्राओं से जुड़े रेप-ब्लैकमेलिंग केस में शाहवर मछली तथा उसके भतीजे यासीन को गिरफ्तार किया था;
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मछली परिवार की अवैध संपत्तियों को ध्वस्त किया जा रहा है। जिनके परिवार पर लव जिहाद और ड्रग सिंडिकेट चलाने के आरोप लग चुका है।
कोकता इलाके में भारी पुलिस बल तैनात
इसके लिए कोकता इलाके स्थित मछली परिवार की कोठी के सामने भारी पुलिस बल तैनात की गई है। पुलिस चप्पे-चप्पे पर कड़ी नजर रख रही है। जिला प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। आपको बता दें अभी कोठी पर बुलडोजर चल रहा है। इसके पहले कोठी को खाली कराया गया था।
सुबे के मुखिया मोहन यादव ने बयान दिया था
सुबे के मुखिया मोहन यादव ने लव जिहाद को लेकर कुछ दिन पहले बयान दिया था कि महिलाओं पर कुदृष्टि डालने वाले, ड्रग माफिया एवं लव जिहादियों को किसी भी स्थिति में नहीं बख्सा जाएगा। लव जिहाद हो अथवा ड्रग माफिया, इनके माध्यम से जो भी आपराध किए जा रहे हैं, उन पर सख्त कार्रवाई करते हुए हुए शिकंजा कसा जाएगा।
पुलिस ने दो दिन पहले ही हिदायत दी थी
पुलिस ने दो दिन पहले ही लोगों को हिदायत दी थी, प्रशासनिक कार्यवाही में किसी भी तरह का हस्तत्क्षेप न किया जाए। इसके वाबजूद आज यहां के लोगों ने विरोध जताया। महिलाओं ने मीडिया को भी रोकने की कोशिश की।
हथाईखेड़ा डेम में मछली परिवार ने दबदबा बनाकर रखा था
जानकारी के मुताबिक, इस कोकता इलाके में बने हथाईखेड़ा डेम में इस मछली परिवार का ठेका था। जिसके चलते लोगों को मछलियां पकड़ने से रोका जाता था। मछली परिवार ने इस इलाके में अपना दबदबा बनाकर रखा था। हथाईखेड़ा स्थित कोठी को भी सील कर दिया गया था।
बता दें, भोपाल पुलिस ने कॉलेज छात्राओं से जुड़े रेप-ब्लैकमेलिंग केस में शाहवर मछली तथा उसके भतीजे यासीन को गिरफ्तार किया था। इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद चाचा शारिक मछली भी पुलिस की गिरफ्त में आया है।