दिल्ली में अवैध अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर, नाले के किनारे बने अवैध निर्माण को किया ध्वस्त, जानें पूरा मामला
नई दिल्ली। दिल्ली के तैमूर नगर में आज अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रसाशन का बुलडोजर गरजा है। इस दौरान नाले के किनारे बुलडोजर से अतिक्रमण हटाया गया। वहीं बुलडोजर की कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। इस कार्रवाई को लेकर अधिकारियों का कहना है कि कहीं भी अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा।
दिल्ली हाईकोर्ट ने दिया था निर्देश
बता दें कि हाल ही में दिल्ली हाईकोर्ट ने तैमूर नगर समेत दिल्ली के सभी नालों से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था। नालों के प्रवाह में बाधा बन रहे सभी तरह के निर्माण हटाने को कहा था।
उपराज्यपाल ने लिया बड़ा फैसला
दरअसल, डीडीए की जमीन पर अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहे अतिक्रमण पर लगाम लगाने के लिए उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने बड़ा फैसला लिया है। मिली जानकारी के अनुसार अब ऐसे मामलों में अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज होगी।
उन्होंने मयूर विहार फेज-1 से एनएच-24 तक पुस्ता रोड के पास डीडीए की जमीन पर दोबारा हुए अतिक्रमण मामले में फील्ड स्टाफ को तत्काल निलंबित करने का आदेश दिया। निलंबित किए गए कर्मचारियों में मयूर नेचर पार्क प्रोजेक्ट के लिए जिम्मेदार सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता भी शामिल हैं।