बाथरूम में सीसीटीवी, डर्टी मैसेज, ब्लैकमेलिंग... बाबा पर एफआईआर में! चैतन्यानंद सरस्वती की अग्रिम जमानत याचिका पर हुई सुनवाई

स्वामी चैतन्यानंद के खिलाफ दर्ज 2016 की एफआईआर में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। एक-एक करतूत सामने आई है।;

Update: 2025-09-26 08:19 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने वसंतकुंज स्थित आश्रम के संचालक स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती की अग्रिम जमानत याचिका पर आज सुनवाई हुई। जानकारी के मुताबिक कोर्ट ने फिलहाल आदेश सुरक्षित रख लिया है और साफ कर दिया कि फैसला आज शाम या फिर कल सुनाया जाएगा। मामला करोड़ों की धोखाधड़ी और ट्रस्ट की जमीन हड़पने से जुड़ा है।

वकील ने लगाया ट्रस्ट कब्जे की साजिश का आरोप

चैतन्यानंद के वकील ने कहा कि शिकायतकर्ता मुरली और उसके सहयोगी ट्रस्ट पर कब्जा करना चाहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब सुनियोजित तरीके से हुआ है। वकील ने कहा कि 19 सितंबर को जब स्वामी दिल्ली से बाहर थे, तभी अचानक उनके खिलाफ तीन FIR दर्ज करा दी गईं। सिविल मामले के साथ-साथ आपराधिक (क्रिमिनल) केस भी कराए गए ताकि उन्हें गिरफ्तार किया जा सके और ट्रस्ट पर आसानी से कब्जा हो सके।

पुलिस क्या बोली

पुलिस ने कोर्ट में बताया कि चैतन्यानंद के पास दो पैन कार्ड, दो पासपोर्ट और फर्जी आधार कार्ड मिले हैं। पुलिस ने ये भी कहा कि बिना किसी अप्रूवल के कई प्रॉपर्टीज बेची गईं। इतना ही नहीं, 2010 से अब तक करीब 20 करोड़ रुपये एक नए ट्रस्ट में ट्रांसफर किए गए, जबकि पहले यह पैसा मूल "श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट ट्रस्ट" में जाता था।

एक और करतूत आई सामने

जानकारी के मुताबिक चैतन्यानंद की एक-एक करतूत सामने आई है। स्वामी चैतन्यानंद के खिलाफ दर्ज 2016 की एफआईआर में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। दरअसल बाथरूम में सीसीटीवी, डर्टी मैसेज, मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक प्रताड़ना जैसे कई आरोप स्वयंभू बाबा पर एफआईआर में लगाए गए हैं।

17 छात्राओं ने लगाए बाबा चैतन्यानंद पर छेड़छाड़ का आरोप

बता दें कि चैतन्यानंद के आश्रम में रह रही 17 छात्राओं ने संचालक बाबा चैतन्यानंद पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। इस बाबा पर छेड़खानी के दो मामले ओडिशा में भी दर्ज हैं। पहला मामला साल 2009 जबकि दूसरा 2016 में दर्ज कराया गया था। बाबा चैतन्यानंद पर आरोप लगाने वाले लड़कियों ने कोर्ट में दिए अपने बयान में कहा है कि बाबा उन्हें लगातार ब्लैकमेल कर रहा था। साथ ही उन्हें किसी से कुछ बोलने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी देता था।

Tags:    

Similar News