चिराग को आया गुस्सा! बैठक के बाद कार्यकर्ताओं से बिहार के सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी करने को कहा, क्या बीजेपी से तोड़ेंगे गठबंधन?

Update: 2025-10-09 08:59 GMT

पटना। पटना में आज दोपहर चिराग पासवान की पार्टी LJP(R) की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक से बड़ी खबर सामने आई है। खबर ये है कि चिराग पासवान बिहार के सभी 243 सीटों पर अपने कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़ने की तैयारी करने को कहा है। यह जानकारी बैठक के बाद अरुण भारती ने दी। वहीं बैठक के इस फैसले से बीजेपी में खलबली मच गई है।

मनमुताबिक सीटें अबतक न मिलने के गुस्से में चिराग

बता दें कि LJP(R) का गठबंधन बीजेपी के साथ है, न कि JDU के साथ। बीजेपी ने चिराग को 18 सीटों पर लड़ने को कह रही है। लेकिन चिराग 40 से 45 सीटों की मांग कर रहे हैं। दरअसल, बिहार में चिराग की पार्टी को पिछले चुनाव में सात सीटों पर जीत मिली थी। इस हिसाब से ही बीजेपी ने LJP(R) के लिए सीटें निर्धारित की हैं। फिलहाल यह माना जा रहा है कि मनमुताबिक सीटें अबतक न मिलने के गुस्से में चिराग ने सभी 243 सीटों पर अपने कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़ने की तैयारी करने को कहा है। बहरहाल, जल्द ही यह देखने को मिल जाएगा कि बीजेपी में चिराग की जिद क्या रंग लाती है।  

Tags:    

Similar News