cloud burst: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से CISF के 2 जवान सहित 33 जिंदगियां बहीं, प्राकृतिक आपदा में 100 लोग घायल

Update: 2025-08-14 12:42 GMT

जम्मू कश्मीर। जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से तबाही आ गई है। वहीं बादल फटने से आई बाढ़ में 33 जिंदगियां बह गईं। इस प्राकृतिक आपदा में 100 लोग घायल बताए जा रहे हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि 220 लोग लापता हैं। मरने वालों में CISF के 2 जवान भी शामिल हैं।

 व्हाइट नाइट कॉर्प्स के जवान बचाव और राहत कार्यों के लिए तेजी से जुटे

जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ के चिशोती गांव में बादल फटने के बाद सेना के व्हाइट नाइट कॉर्प्स के जवान बचाव और राहत कार्यों के लिए तेजी से जुट गए हैं। इन जवानों की प्राथमिकता लोगों की जिंदगी बचाना और फंसे हुए लोगों की सहायता करना है। लापता लोगों की तलाश की जा रही है। ये जवान राहत सामग्री, मेडिकल टीम और बचाव उपकरण लेकर घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी-पीएम

वहीं मोदी ने कहा कि मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने और बाढ़ से प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं। स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। बचाव और राहत कार्य जारी हैं। जरूरतमंदों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।

सीएम अब्दुल्ला ने लिया यह निर्णय

वहीं जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि किश्तवाड़ में बादल फटने से हुई त्रासदी को देखते हुए, मैंने कल शाम को होने वाली "एट होम" चाय पार्टी रद्द करने का निर्णय लिया है। हमने स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान सुबह के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी नहीं आयोजित करने का निर्णय लिया है। औपचारिक कार्यक्रम - भाषण, मार्च पास्ट आदि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होंगे।

Tags:    

Similar News