रेल पर ठंड का कहर! 250 से ज्यादा ट्रेनों के ट्रिप कैंसिल, देखें कही आपकी यात्रा पर भी तो नहीं पड़ रहा है असर
नई दिल्ली। देश इस वक्त कड़ाके की ठंड की चपेट में हैं। जिस वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इसका असर भारतीय रेल पर भी देखने को मिल रही है। दरअसल, कोहरे की वजह से ट्रेन भी लेट हो रही है। एक तरफ कोहरे और ठंड से ट्रेनों की रफ्तार पहले ही प्रभावित है। वहीं अब बड़े स्तर पर चल रहे रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेड से यात्रियों की परेशानी और बढ़ सकती है। आने वाले दिनों में उत्तरी रेलवे और उत्तर पश्चिम रेलवे के कई रूट्स पर ऑटोमैटिक ब्लॉक सिग्नलिंग सिस्टम लगाया जाना है।
टाइमिंग चेक करना बेहद जरूरी
इसी काम की वजह से 250 से ज्यादा ट्रेनों के ट्रिप कैंसिल, शार्ट टर्मिनेट, डायवर्ट या डीरेगुलेट किए जाएंगे। ऐसे में जिन यात्रियों ने पहले से टिकट बुक कर रखे हैं। उन्हें अपनी यात्रा योजना पर दोबारा नजर डालनी होगी। वहीं जो लोग आगे कहीं जाने की सोच रहे हैं। उनके लिए घर से निकलने से पहले लेटेस्ट ट्रेन लिस्ट और टाइमिंग चेक करना बेहद जरूरी हो गया है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, आने वाले दिनों में कई ट्रेनों पर असर बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेड की वजह से पड़ेगा। बीकानेर डिवीजन के भिवानी–रोहतक खंड पर डोभ भाली, लाहली और कलानौर कलां स्टेशनों के बीच डबलिंग प्रोजेक्ट के तहत ऑटोमैटिक ब्लॉक सिग्नलिंग सिस्टम लगाया जा रहा है। इसी काम के चलते कुछ रूट्स पर ट्रैफिक प्रभावित होगा।
कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट
ट्रेन नंबर 54016 भिवानी–रोहतक ट्रेन 27 जनवरी से 16 फरवरी तक कैंसिल रहेगी।
ट्रेन नंबर 54013 रोहतक–भिवानी ट्रेन 27 जनवरी से 16 फरवरी तक कैंसिल रहेगी।
ट्रेन नंबर 54018 भिवानी–रोहतक ट्रेन 27 जनवरी से 16 फरवरी तक कैंसिल रहेगी।
ट्रेन नंबर 54015 रोहतक–भिवानी ट्रेन 26 जनवरी से 15 फरवरी तक कैंसिल रहेगी।
ट्रेन नंबर 54014 भिवानी–रोहतक ट्रेन 27 जनवरी से 16 फरवरी तक कैंसिल रहेगी।
ट्रेन नंबर 54011 रोहतक–हांसी ट्रेन 14 से 16 फरवरी तक कैंसिल रहेगी।
ट्रेन नंबर 54012 हांसी–रोहतक ट्रेन 14 से 16 फरवरी तक कैंसिल रहेगी।
ट्रेन नंबर 54424 हिसार–नई दिल्ली ट्रेन 14 फरवरी को कैंसिल रहेगी।
ट्रेन नंबर 54423 नई दिल्ली–हिसार ट्रेन 14 फरवरी को कैंसिल रहेगी।