ठंड का कहर! यूपी सरकार ने छात्रों के स्वास्थ्य को देखते हुए बढ़ाया विंटर वेकेशन, जानें कब तक रहेगी स्कूल की छुट्टी
नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में शीतलहर का दौर जारी है। प्रचंड ठंड की वजह से लोगों काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यूपी सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड के साथ ही कोहरे की मार भी पड़ रही है। इसी को देखते हुए यूपी सरकार ने छात्रों के स्वास्थ्य को देखते हुए विंटर वेकेशन बढ़ाने का फैसला लिया गया है। 9th क्लास से लेकर 12th क्लास तक अब 8 जनवरी तक छुट्टियां बढ़ाई गई हैं।
सभी स्कूल 15 जनवरी तक बंद रहेंगे
इसके अलावा कक्षा 1 से 8वीं तक के लिए सभी स्कूल 15 जनवरी तक बंद रहेंगे। राज्य सरकार की ओर से स्टूडेंट्स के स्वास्थ्य को देखते हुए यह नियम राज्य के आईसीएसई, सीबीएसई और यूपी बोर्ड समेत सभी बोर्ड से संबंधित स्कूलों पर लागू किया गया है। नियम का पालन न करने वाले स्कूलों पर कार्रवाई की जाएगी। 8 जनवरी के बाद राज्य सरकार की ओर से पुनः मौसम की समीक्षा की जाएगी। अगर मौसम में सुधार होता है तो 9 जनवरी से कक्षा 9 से लेकर 12वीं तक स्कूल खोले जा सकते हैं। मौसम खराब होने पर छुट्टियों को बढ़ाया जा सकता है। 1 से 8 तक पहले से ही 15 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का आदेश दिया गया है। जिले के अनुसार ज्यादा ठंड या कोहरे को देखते हुए डीएम छुट्टियों का फैसला ले सकते हैं।
पंजाब में 7 जनवरी तक छुट्टियां रहेंगी
हालांकि पंजाब में 7 जनवरी तक छुट्टियां रहेंगी। मौसम के ठीक न होने पर विंटर वेकेशन बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा दिल्ली के साथ ही हरियाणा में शीतलहर को देखते हुए 15 जनवरी तक छुट्टियां रहेंगी।