PM मोदी के खिलाफ कांग्रेस के नारे पर संसद में बिफरा सत्ता पक्ष, जेपी नड्डा ने की सोनिया गांधी से माफी की मांग
हंगामें के बाद लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित;
नई दिल्ली। दिल्ली में कांग्रेस की रैली के दौरान पीएम मोदी के खिलाफ हुई नारेबाजी का मुद्दा संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में उठाया और माफी मांगने की मांग करने लगे। इस मुद्दे पर संसद में हंगामा शुरू हो गया। हालांकि राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि कल कांग्रेस की रैली में PM मोदी के खिलाफ नारे लगाने के लिए सोनिया गांधी जी को देश से माफी मांगनी चाहिए।
बता दें कि उन्होंने कहा कि कल कांग्रेस की रैली में PM मोदी के खिलाफ नारे लगाए गए। यह कांग्रेस पार्टी की सोच और मानसिकता को दिखाता है। एक प्रधानमंत्री के खिलाफ ऐसी बातें कहना निंदनीय है। सोनिया गांधी जी को इसके लिए देश से माफी मांगनी चाहिए। हालांकि हंगामें के बाद लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है।