'देश के 579 जिलों में रची जा रही थी धर्मांतरण की साजिश...', पीड़िता ने बताया छांगुर बाबा का खौफनाक सच, कहा-'मेरे पिता को मेरे अश्लील वीडियो दिखाए'
जानकारी के मुताबिक इस धर्मातरण की साजिश देश के 579 जिलों में रची जा रही थी। साथ ही ईडी को छांगुर और उसके साथियों के 32 और बैंक खातों की जानकारी मिली है;
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में धर्मांतरण का रैकेट चलाने वाले जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा का भंडाफोड़ तो हो चुका है। अब इस मामले की जांच सख्ती के साथ एटीएस, ईडी और अन्य एजेंसियां कर रही हैं। ईडी को 32 बैंक खातों का पता चला है। ऐसे में उत्तर प्रदेश में अवैध धर्मांतरण के सरगना छांगुर बाबा की गिरफ्तारी के बाद उसका शिकार हुई कई युवतियां सामने आ रही हैं जिनकी आपबीती झकझोर कर रख देंगी। इसी बीच एक पीड़िता का भी बयान सामने आया है, जिसने अपनी आपबीती सुनाई है।
मेरे पिता को मेरे अश्लील वीडियो दिखाए
पीड़ित ने बताया कि, "मैं तीन महीने बाद भागकर अपने घर पहुंची। मिराज नाम का एक व्यक्ति मेरे घर पहुंचा और मेरे पिता को दूसरी लड़कियों और मेरे अश्लील वीडियो दिखाए। मेरे पिता ने उसे वीडियो डिलीट करने को कहा। उसने मेरे पिता से कहा कि अगर मेरे पिता अपनी छोटी बेटी की शादी उससे करने को तैयार हो जाएं, तो वह वीडियो डिलीट कर देगा। मेरे पिता ने उसे रॉड से मारा, जिससे उसकी मौत हो गई।
मिराज का परिवार समाजवादी पार्टी से था
पीड़िता ने बताया कि मेरे पिता ने शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। मिराज का परिवार समाजवादी पार्टी से था। उसके परिवार के सदस्य कई अन्य मुसलमानों के साथ आते हैं और मेरे भाई और मुझे अदालत पहुंचने पर जान से मारने की धमकी देते हैं। विश्व हिंदू परिषद को बयान देने के बाद से धमकियां बढ़ गई हैं। मेरे माता-पिता को झूठे मामले में जेल भेज दिया गया है। अगर मिराज के मोबाइल का डेटा रिकॉर्ड किया गया होता, तो उसका पर्दाफाश हो जाता।"
देश के 579 जिलों में रची जा रही थी धर्मातरण की साजिश
जानकारी के मुताबिक इस धर्मातरण की साजिश देश के 579 जिलों में रची जा रही थी। साथ ही ईडी को छांगुर और उसके साथियों के 32 और बैंक खातों की जानकारी मिली है। इन खातों में पिछले 10 सालों में करीब 100 करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ है। बता दें, छांगुर ने 3,000 से ज्यादा युवाओं की फौज थी , जिस धर्मातरण के मिशन पर काम करते थे। वहीं 1,000 मुस्लिम युवकों की एक टीम विशेष रूप से तैयार की गई थी, जिनपर हिंदू लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाकर उनका धर्म बदलवाने की जिम्मेदारी थी।
छांगुर बाबा ने अतीक अहमद के लिए किया था चुनाव प्रचार
पीड़िता ने कहा कि छांगुर बाबा बोलता था कि वहां सिर्फ पत्थर लग रहे हैं और कुछ नहीं है। इसीलिए वहां भी वह ज्यादा धर्म परिवर्तन करवा रहा था। वह बोलता था कि इस्लाम ही सब कुछ है। पत्थर पूजने से कोई फायदा नहीं। बता दें कि छांगुर बाबा ने पिछले दिनों बाहुबली अतीक अहमद के लिए यूपी में चुनाव प्रचार किया था।