ओटीटी प्लेटफार्म पर अश्लीलता पड़ोसने को लेकर बढ़ा विवाद!प्रियंका चतुर्वेदी ने एप बंद करने की मांग, निशिकांत दुबे ने यह दिया जवाब

ओटीटी प्लेटफार्म पर पूर्व बिग बॉस प्रतिभागी एजाज खान द्वारा होस्ट किए गए रियल्टी शो की वायरल क्लिप पर बवाल मच गया है।;

Update: 2025-05-02 07:44 GMT

नई दिल्ली। ओटीटी प्लेटफार्म पर अश्लीलता पड़ोसने को लेकर एक बार विवाद बढ़ा गया है। वहीं इसको लेकर देश में सियासी घमासान मच गया है। दरअसल, ओटीटी प्लेटफार्म पर पूर्व बिग बॉस प्रतिभागी एजाज खान द्वारा होस्ट किए गए रियल्टी शो की वायरल क्लिप पर बवाल मच गया है। वहीं इस मामले में शिवसेना (UBT) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने स्ट्रीमिंग एप पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।

दरअसल, उल्लू प्लेटफार्म पर एक वेब सीरिज हाउस अरेस्ट को पूर्व बिग बॉस प्रतिभागी एजाज खान होस्ट कर रहे हैं। इस रियल्टी शो की एक दो मिनट की क्लिप के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बवाल मच गया।

अभी तक नहीं मिली कोई प्रतिक्रिया

वहीं इस मामले में राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने वायरल क्लिप को शेयर करते हुए एक्स पर लिखा कि उन्होंने बार-बार सरकार को ऐसे एप्स पर अश्लील सामग्री के बारे में बताया है। लेकिन अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। मैंने स्थायी समिति में यह मुद्दा उठाया है कि उल्लू एप और एएलटी बालाजी जैसे एप अश्लील सामग्री के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा लगाए गए प्रतिबंध से बचने में कामयाब रहे हैं। मैं अभी भी उनके जवाब का इंतजार कर रही हूं।

हालांकि इस मामले में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने इस क्लिप पर संज्ञान लिया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि ऐसी सामग्री को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि यह काम नहीं करेगा। हमारी समिति इस पर कार्रवाई करेगी।

18 एप पर लगा प्रतिबंध

बता दें कि प्रियंका चतुर्वेदी एक और पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रतिबंधित किए गए 18 एप बंद किए गए हैं। सांसद ने लिखा कि सरकार द्वारा प्रतिबंधित किए गए एप मुख्य रूप से स्पष्ट सामग्री वितरित करने वाले प्लेटफार्म थे। 18 एप पर प्रतिबंध लगा दिया गया और दो सबसे बड़े एप को बाहर रखा गया- उल्लू और एएलटी बालाजी। क्या सूचना और प्रसारण मंत्रालय देश को बताएगा कि उन्हें इस प्रतिबंध से क्यों बाहर रखा गया?

Tags:    

Similar News