Cricket: भारत के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने फैंस को दिया झटका! क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास
चेतेश्वर पुजारा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इसकी जानकारी दी;
नई दिल्ली। भारत के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की है। चेतेश्वर पुजारी उन खिलाड़ियों में शामिल थे जिस पर किसी भी परिस्थिति में भरोसा किया जा सकता था। भारतीय क्रिकेट के सबसे भरोसेमंद और तकनीकी रूप से परिपक्व बल्लेबाजों में शुमार थे। उन्होंने ट्विटर के जरिए एक भावुक पोस्ट भी डाली है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर ऐलान किया
रविवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए पुजारा ने अपने इस महत्वपूर्ण फैसले को साझा किया। उन्होंने अपने लंबे और शानदार क्रिकेट करियर को अलविदा कहते हुए कहा कि भारतीय जर्सी पहनना और देश का प्रतिनिधित्व करना उनके लिए गर्व और सम्मान की बात थी। पुजारा ने कहा कि इस अनुभव को शब्दों में बयां करना नामुमकिन है। उनके करियर का एकमात्र लक्ष्य था भारतीय क्रिकेट के लिए समर्पण और योगदान। यही वजह थी कि वह टीम इंडिया के लिए एक अहम स्तंभ बनकर उभरे, खासतौर पर टेस्ट क्रिकेट में।
राहुल द्रविड़ के बाद भारत की दीवार कहा जाने लगा
उन्हें राहुल द्रविड़ के बाद भारत की दीवार कहा जाने लगा। पुजारा ने
अपने रिटायरमेंट नोट में लिखा, 'राजकोट के एक छोटे शहर से निकलकर मैंने क्रिकेट के जरिए सितारों को छूने का सपना देखा था। यह खेल मुझे सिर्फ पहचान ही नहीं, बल्कि जिंदगी के कई अनमोल अनुभव, उद्देश्य और सच्चा प्यार भी दे गया। सबसे बड़ी बात, इसने मुझे अपने राज्य और देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया।'
फैंस का जताया खास आभार
फैंस को लेकर पुजारा ने बेहद भावुक बातें कहीं। उन्होंने कहा कि दुनिया के हर कोने में उन्हें जो प्यार और समर्थन मिला, वो उनके लिए प्रेरणा का स्रोत रहा। चाहे मैदान भारत का हो या विदेश का, फैंस की ऊर्जा ने उन्हें हमेशा आगे बढ़ने का हौसला दिया। अपने परिवार का जिक्र करते हुए पुजारा की भावनाएं स्पष्ट झलकती हैं। उन्होंने लिखा कि उनके माता-पिता, पत्नी पूजा, बेटी अदिति, ससुराल पक्ष और पूरे परिवार ने इस सफर में जो त्याग किए और समर्थन दिया, वो अनमोल है।