बुढ़ापे की लाठी बनी बिटिया: लालू यादव की आंख का ऑपरेशन बेटी मीसा ने कराया, जानें क्या थी PROBLEM
नई दिल्ली। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, दिल्ली में उनके आंख का सफल ऑपरेशन हुआ। वहीं इस बात की जानकारी लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। लालू यादव की आंख में मोतियाबिंद था।
कई महीनों से मोतियाबिंद से थे परेशान
बता दें कि लालू यादव पिछले कई महीनों से मोतियाबिंद से परेशान थे। इस बारे में लालू प्रसाद की बड़ी बेटी और सांसद मीसा भारती ने पोस्ट करते हुए जानकारी दी कि उनके पिताजी के मोतियाबिंद का आज सफल ऑपरेशन हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार, पिछले कई दिनों से लालू प्रसाद और राबड़ी देवी पूरे परिवार के साथ दिल्ली में है। विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद तेजस्वी प्रसाद यादव अपनी पत्नी और बच्चों के साथ बाहर घूम रहे हैं।
लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था
दरअसल, इसके पहले लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था जिसके बाद ये उनका दूसरा ऑपरेशन है जो कि सफल रहा। मोतियाबिंद आंखों का सामान्य ऑपरेशन होता है जो कुशल डॉक्टरों की निगरानी में संपन्न होता है। ऑपरेशन के बाद आंखों को इन्फेक्शन से बचाना होगा।