DDA Flats: दिल्ली में अपना घर चाहते हैं तो देर कतई न करें, आज ही करें यहां रजिस्ट्रेशन, जानें कैसे होगी बुकिंग..

फ्लैट्स पहले और पहले पाओ के आधार पर अलॉट होंगे;

By :  Aryan
Update: 2025-09-11 11:33 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली में अगर आप भी खुद के घर का सपना देख रहे हैं, तो खुश हो जाएं। दिल्ली विकास प्राधिकरण यानी DDA आपके इस सपने को साकार करने के लिए नई स्कीम लेकर आया है। दिल्ली विकास प्राधिकरण की ओर से जन साधारण आवास योजना के तहत 1 हजार से अधिक फ्लैट के लिए रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।

DDA ने जारी किया सर्कुलर

डीडीए ने इस योजना से जुड़ा एक सर्कुलर जारी किया है, जिसके अनुसार सभी फ्लैट काफी किफायती दाम पर मिलेंगे। फ्लैट्स के लिए रजिस्ट्रेशन आज यानी गुरुवार 11 सितंबर से खोल दिया गया है। इनमें सबसे सस्ते फ्लैट्स की कीमत लगभग 10 लाख रुपये रखी गई है। इसमें अहम ये है कि फ्लैट्स पहले और पहले पाओ के आधार पर अलॉट होंगे।

इन इलाकों के लिए स्कीम लाई गई है

DDA के अनुसार, जन साधारण आवास योजना के तहत जिन फ्लैट्स की स्कीम लाई गई है, वो इन इलाकों के लिए है। जिनमें नरेला, मंगलापुरी, रोहिणी, लोकनायकपुरम, टोडापुर, द्वारका सेक्टर-14 एवं द्वारका 19-बी शामिल हैं।

मध्यम वर्ग के लिए लाई गई स्कीम

डीडीए ने मध्यम वर्ग को ध्यान में रखते हुए इस योजना की शुरुआत की है। इस योजना का फायदा उनको ही मिलेगा, जिनकी परिवारिक आय 10 लाख से ज्यादा नहीं है। मतलब कि ईडब्ल्यूएस फ्लैट के लिए आवेदन करने वाले आवेदक या सह- आवेदक की आय भी सालाना 10 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। जबकि जनता श्रेणी के फ्लैट के लिए किसी भी तरह की आय का मानदंड नहीं तय किया गया है।

नरेला और रोहिणी में अधिक ऑप्शन

इस योजना के तहत सबसे अधिक 672 EWS फ्लैट्स नरेला में उपलब्ध हैं। जिनकी कीमत 15% डिस्काउंट के बाद 9.18 लाख रुपये से लेकर 27.86 लाख रुपये तक है। फ्लैट्स का साइज 34.76 वर्ग मीटर से लेकर 61.99 वर्ग मीटर तक होगा। रोहिणी में 97 जनता श्रेणी के फ्लैट्स हैं, जिनकी शुरुआती कीमत 14.59 लाख रुपये है।

आवेदन और बुकिंग प्रॉसेस

आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, लेकिन बुकिंग की सुविधा 22 सितंबर से जारी रहेगी। यह योजना 21 दिसंबर तक चलेगी। फ्लैट्स का आवंटन पूरी तरह ऑनलाइन प्रक्रिया से होगा।


Tags:    

Similar News